प्रतीकात्मक चित्र
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बिलारी में हिंदू छात्रा को जबरन बुर्का पहनाने व मतांतरण के प्रयास मामले में चौकाने वाली बात सामने आई है। पता चला कि आरोपित पांचों छात्राएं बीते एक साल से इस दुस्साहस में जुटीं थी। हिंदू छात्रा आरोपित छात्राओं से इस कदर डर गई थी कि घर में भी वह कुछ नहीं बता पा रही थी। मगर, वीडियो प्रसारित होने के बाद जब कहानी सामने आई। तब उसने भाई को पीड़ा बताई। भाई के अनुसार, पिछले एक साल से बहन पांचों नाबालिग मुस्लिम छात्राओं के निशाने पर थी।
जब बहन कक्षा 11 में थी तो उसे गोमांस खिलाने का भी प्रयास किया था। होटल में भी यह दुस्साहस करने का प्रयास हुआ। अपने धर्म की विशेषता बताते हुए मतांतरण का दबाव बनाया गया। प्राथमिकी के बाद शनिवार को पुलिस ने पीड़ित छात्रा के बयान दर्ज किए, तभी भी उसने वही कहानी बताई। पुलिस ने बताया कि आरोपित पांचों छात्राएं नाबालिग है। अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
बिलारी की साहू कुंज कालोनी स्थित एक कोचिंग सेंटर में नगर और देहात क्षेत्र की छात्र-छात्राएं पढ़ते हैं। सहसपुर गांव के इंटर कालेज की छह छात्राएं भी इस कोचिंग सेंटर में पढ़ने आती हैं। जिनमें एक छात्रा हिंदू है और पांच मुस्लिम है। मुहल्ला अब्दुल्ला दक्षिणी निवासी एक युवक ने शुक्रवार को बिलारी पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया था कि बहन बिलारी के इंटर कालेज में इंटर की छात्रा है।
साथ ही बहन कोचिंग के लिए भी जाती है। उसके साथ में ही उसकी कक्षा में पढ़ने वाली पांच छात्राएं भी कोचिंग करती है। पांचों छात्राएं साजिश के साथ बहन का मतांतरण कराने का प्रयास कर रही है। इतना ही नहीं वह अपने धर्म की विशेषता बताते हुए कई बार बुर्का भी पहनाया है। छात्रा के भाई ने बताया कि पांचों आरोपित पिछले एक साल से मेरी बहन को टारगेट कर रही है।
जब बहन कक्षा 11 में थी तो एक मुस्लिम छात्रा ने उससे दोस्ती की। इसके बाद चार और छात्राओं से दोस्ती कराई। बीते साल एक दिन वह कालेज में गोमांस लेकर पहुंची। मेरी बहन को जबरन गोमांस खिलाने का प्रयास किया, लेकिन जब बहन मना किया तो कहा कि इससे कुछ नहीं होता यह खाने में अच्छा लगता है। इसके बाद भी मना कर दिया तो कई बार होटल में ले जाकर मांस खिलाने का प्रयास किया।
रोजाना कोचिंग आते-जाते मुस्लिम धर्म की विशेषता बताती थी और मतांतरण करने की बात कहती थी। 20 दिसंबर को इन्होंने मेरी बहन को बुर्का पहनाया। जब उसने मना किया तो कहा कि पहन लो बुर्का अच्छा लगता है। इसका वीडियो करीब दस पहले हमें मिला, लेकिन हमारी बहन की तबीयत सही नहीं होने के चलते प्राथमिकी शुक्रवार को कराई। उधर पुलिस ने छात्रा के बयान दर्ज किए है।
मामले में शिकायती पत्र के आधार पर पांच छात्राओं के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है। छात्रा के बयान दर्ज कर लिये गए हैं। सभी साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जिसके आधार पर कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी।
- कुंवर आकाश सिंह, एसपी देहात
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद में कोचिंग के बाहर 5 सहेलियों ने हिंदू छात्रा को पहना दिया बुर्का, मतांतरण का दबाव बनाने का आरोप |
|