LHC0088 • Yesterday 22:26 • views 602
दरोगा ने कथित तौर पर घर से भागे प्रेमी युगल का थाने में चोरी-छिपे निकाह करा दिया।
केशव त्यागी, हापुड़ (धौलाना)। थाना क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गया, जब एक दरोगा पर घर से भागे प्रेमी युगल का चोरी-छिपे निकाह करा दिया। मामले की शिकायत सीधे पुलिस अधीक्षक तक पहुंची, जिसके बाद प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर संबंधित दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया गया। पूरे प्रकरण की विभागीय जांच शुरू कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिला मेरठ के किठौर का शादाब एनटीपीसी में ट्रक चालक है। उसका थाना धौलाना के निधावली गांव के एक परिवार के यहां आना-जाना था। इसी दौरान परिवार में रहने वाली युवती शबनम से उसकी नजदीकियां बढ़ गईं और दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। आरोप है कि 18 जनवरी को शादाब युवती को लेकर घर से फरार हो गया। जब युवती के स्वजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने देहरा क्षेत्र में युवती को पकड़ लिया, जबकि युवक मौके से फरार हो गया।
युवक को एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया
सूचना मिलने पर पुलिस सक्रिय हुई और युवती को थाने लाया गया। बाद में पुलिस ने युवक को एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि युवक और युवती को करीब तीन दिनों तक थाने में ही बैठाए रखा गया। 21 जनवरी को जब युवती के स्वजन उसे अपने साथ ले जाने के लिए थाने पहुंचे, तो वहां तैनात दरोगा जब्बार अहमद ने कथित रूप से सामाजिक व कानूनी प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए दोनों का चुपचाप निकाह करा दिया।
गंभीरता से लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया
इस घटना की जानकारी मिलते ही गांव के उम्मीद, समीर और अब्दुल हसन ने पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से कर दी। शिकायतकर्ताओं का आरोप है कि संबंधित दरोगा पूर्व में भी इस तरह के मामलों में थाने में ही फैसला कर चुका है। पुलिस अधीक्षक ज्ञानजय सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया। विभागीय जांच के बाद दोष सिद्ध होने पर आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पीएम के केरल दौरे के दौरान लगाए गए होर्डिंग्स को लेकर मामला दर्ज, नगर निगम ने लगाया जुर्माना |
|