मंच पर पीएम मोदी का क्यों नहीं किया अभिवादन भाजपा पार्षद श्रीलेखा ने बताई वजह (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक सार्वजनिक सभा के दौरान पीएम का अभिवादन करने उनके पास क्यों नहीं गई इसे लेकर पूर्व डीजीपी और नव निर्वाचित सस्थामंगलम से भाजपा पार्षद आर श्रीलेखा ने अपना पक्ष रखा है।
कहा कि उन्होंने मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दूरी बनाए रखी, क्योंकि उन्हें वर्षों से प्रशिक्षण दिया गया है कि जब तक आमंत्रित न किया जाए, तब तक किसी वीवीआइपी के पास न जाएं। श्रीलेखा का यह स्पष्टीकरण उन खबरों के बाद आया, जिनमें कहा गया था कि तिरुअनंतपुरम नगर निगम की महापौर के रूप में नियुक्त न किए जाने से असंतुष्ट होकर उन्होंने पीएम से दूरी बनाए रखी थी।
इन खबरों को भ्रामक बताते हुए उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए नई है, क्योंकि 33 वर्षों से अधिक समय तक उन्होंने एक पुलिस अधिकारी का कर्तव्य ही सीखा और निभाया है।
\“अनुशासन रखता है मायने\“
उन्होंने आगे कहा, \“\“मैंने कई महत्वपूर्ण सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया है, इसलिए अनुशासन मेरे लिए बहुत मायने रखता है। इसलिए, प्रधानमंत्री के आने पर मैंने सोचा कि मुझे पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जो पद दिया गया है, उसी पर बने रहना चाहिए और मैंने वही किया।\“\“
टीवी चैनलों पर दिखाया गया कि जब पीएम वहां पहुंचे तो श्रीलेखा मंच के एक दूर कोने में अपनी सीट पर बैठी थी। उन्होंने पुथारिकंदम मैदान की जनसभा में मंच पर मौजूद अन्य नेताओं की तरह मोदी का अभिवादन करने के लिए उनके पास नहीं गईं।
विदेशों में छिपे 70 से अधिक भारतीय भगोड़ों पर सरकार का शिकंजा, लाए जाएंगे वापस |