27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बजट से पहले सरकार और विपक्ष का मंथन (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। संसद के बजट सत्र से पहले सरकार ने विधायी और अन्य एजेंडों पर चर्चा के लिए 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई है। बजट सत्र 28 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करने के साथ शुरू होगा।
केंद्रीय बजट इस बार एक फरवरी को पेश किया जाएगा, जो कि रविवार है। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। सरकारी सूत्रों के अनुसार, \“\“संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजीजू द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक 27 जनवरी को सुबह 11 बजे संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में होगी।\“\“
कब तक चलेगा बजट सत्र
बजट सत्र 2 अप्रैल तक चलेगा। पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा और संसद नौ मार्च को पुन: सत्र शुरू करेगी। एक आंतरिक परिपत्र के अनुसार, लोकसभा ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए अस्थायी रूप से तीन दिन (दो से चार फरवरी) आवंटित किए हैं।
28 जनवरी और एक फरवरी को शून्यकाल नहीं होगा। लोकसभा में नौ विधेयक लंबित हैं, जिनमें विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता 2025 और संविधान (एक सौ उनतीसवां संशोधन) बिल 2024 शामिल हैं। इन बिलों की वर्तमान में संसदीय स्थायी या चयन समितियों द्वारा जांच की जा रही है।
जिन्हें शेख हसीना ने किया बैन, उन्हीं बांग्लादेशी कट्टरपंथियों के करीब आ रहा अमेरिका; रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा |
Related threads
- • पूर्वी दिल्ली के गामड़ी एक्सटेंशन में बारिश से ढही पार्किंग की दीवार, कई वाहन क्षतिग्रस्त
- • हापुड़ में एक साल के बेटे ने बलिदानी पिता के शव को दी मुखाग्नि, बिलख पड़ा गांव
- • बांका : दो साल दिल्ली में साथ रही, प्रेम हुआ, शादी कर ली, पति बनने के बाद बिट्टू ने चल दी ऐसी चाल कि मामला पहुंच गया थाना
- • बनारस ट्रेड फेयर में उमड़ी खरीदारों की भारी भीड़, मेले में मिल रहा 40% तक का भारी डिस्काउंट
- • आश्चार्य...! बिहार में शराबबंदी और बांका में मिला एक करोड़ रुपये का शराब, पश्चिम बंगाला, यूपी, झारखंड, समस्तीपुर व मुजफ्फरपुर से भी जुड़ा मामला
|