संदिग्ध हालात में गर्भवती महिला की मौत, खेत में घास काटते समय गिरी बेसुध
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। पहाड़ी थाना क्षेत्र के अशोह गांव में एक गर्भवती महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोमवार शाम करीब पांच बजे 24 वर्षीय विनीता खेत में घास काटने गई थी, तभी वह बेसुध हालत में पड़ी मिली। स्वजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पति राकेश कुमार ने बताया कि विनीता सात माह की गर्भवती थी और हाल ही में कमजोर रहने लगी थी। सोमवार को उसने खुद राकेश से कहा था कि वह उसके साथ खेत में घास लेने चले, लेकिन वह अकेले ही खेत में चली गई। थोड़ी देर बाद राकेश भी खेत पहुंचा तो देखा कि विनीता सरसों के खेत में मुंह और पेट के बल पड़ी हुई थी।ghaziabad-crime,Noida police murder case,Constable Murder Case,gangster bail denied,Ghaziabad Crime News,Khurshid Abdul Khaliq Sajid,Masuri Police Station,Noida Police Constable,Gangster Act India,Uttar Pradesh news
उसके पास घास काटने का हसियां पड़ा था। उसे लेकर पहाड़ी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। राकेश ने आशंका जताई कि कमजोरी की वजह से चक्कर आने पर वह गिर गई होगी, जिससे उसकी मौत हो गई। विनीता की शादी 15 मई 2023 को हुई थी।
वह इकलौते भाई और आठ बहनों में तीसरे नंबर पर थी। पहाड़ी थानाध्यक्ष अनुपमा तिवारी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अभी मायके पक्ष की ओर से कोई आरोप नहीं है। |