विकास योजनाओं का शिलान्यास करते विधायक आलोक कुमार सोरेन। (जागरण)
संवाद सूत्र, काठीकुंड (दुमका)। शिकारीपाड़ा के विधायक आलोक कुमार सोरेन ने शनिवार को लघु सिंचाई विभाग की ओर से काठीकुंड के बड़तल्ला पंचायत में मोहनपुर जोरिया में एक करोड़ 12 लाख रुपये की लागत से बनने वाली तीन शृंखलाबद्ध चेक डैम के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
इसके अलावा उन्होंने धावाडंगाल पंचायत के भालसुंगिया गांव स्थित जोजो जोरिया में 77 लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो शृंखलाबद्ध चेकडैम का भी शिलान्यास किया।
जिला परिषद की राशि से बनने वाली एक करोड़ 41 लाख रुपये की लागत से बड़ा चापुड़िया पंचायत के नारगंज गांव में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया इस मौके पर विधायक ने कहा कि हेमंत सरकार की मंशा है कि गांवों तक सिंचाई, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाएं पहुंचे।
चेकडैम से किसानों को सिंचाई में सहूलियत होगा। भू-जल स्तर सुधरेगा। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण से ग्रामीणों को इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। उन्होंने लोगो से झोला छाप और ओझा गुनी के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की। कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता और पारदर्शिता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
कार्यक्रम में चिकित्सा प्रभारी डा.अरविंद कुमार दास, लघु सिंचाई विभाग के जेई राजेश मुर्मू, राकेश कुमार, जिला परिषद के जेई विलास कुमार साहू, बड़तल्ला पंचायत के मुखिया दूरबीन किस्कू, बड़ा चापुड़िया पंचायत की मुखिया चांदनी देवी, झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार, उपाध्यक्ष सनाउल अंसारी, रजनीश कुमार,सुरेश भगत,रहमत अली,मनताज अली, विशु किस्कू, भीम हेंब्रम, विलयम टुडू, सुरेश मुर्मू,मलेक अंसारी,पप्पू अंसारी,अल्ताप अंसारी, हजरत अंसारी, नजरुल अंसारी,सबेश हेंब्रम,जब्बीर अंसारी,मंटू मरांडी समेत कई मौजूद थे। |