SIR की प्रक्रिया से शुद्ध होगी मतदाता सूची।
संवाद सूत्र, बढ़नीचाफा। विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) कार्यक्रम को लेकर शनिवार को क्षेत्र में जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक सैय्यदा खातून ने क्षेत्रवासियों को एसआईआर की प्रक्रिया और उसके महत्व की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि एसआईआर का मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और त्रुटिरहित बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।
विधायिका ने बताया कि एसआईआर के तहत घर-घर जाकर सर्वे किया जा रहा है। इस प्रक्रिया में मतदाताओं के नाम, पते, आयु सहित अन्य आवश्यक विवरणों का सत्यापन किया जाता है।
उन्होंने नागरिकों से अपील की कि सर्वे के दौरान बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) को सही जानकारी दें और आवश्यक दस्तावेज समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि किसी मतदाता का नाम सूची में गलत दर्ज है, कट गया है या अभी तक जुड़ा नहीं है, तो वह निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन कर सकता है।
इससे आगामी चुनावों में पारदर्शिता बनी रहेगी और लोकतांत्रिक प्रक्रिया और अधिक सशक्त होगी। विधायक ने मतदाता जागरूकता पर जोर देते हुए कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी भी है।
इस अवसर पर पप्पू मलिक, मलिक नौशाद, मजहर अली, मिथुन यादव, जंगबहादुर, इरफान मिर्जा, बहरैची प्रेमी सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, बूथ लेवल अधिकारी और बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित रहे। |