28 दिनों से लापता किशोरी का शव पहाड़ पर मिला,
संवाद सहयोगी,गिद्धौर (चतरा)। गिद्धौर थाना क्षेत्र के गांगपुर गांव से 28 दिसंबर से लापता निर्मल राणा की पुत्री मुन्नी कुमारी उर्फ रानू कुमारी(15) का शव 28वें दिन अर्थात शनिवार को गांव के पहाड़ के ऊपर मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
शव मिलने की सूचना जैसे ही गांव और आसपास के क्षेत्रों में पहुंची, ग्रामीणों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। दुर्गम पहाड़ी इलाके में शव मिलने से लोग अचंभित हैं और तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं।चुकी किशोरी दोनों पैर से दिव्यांग थी। वैसे में पहाड़ पर कैसे चढ़ी चर्चा होना लाजमी है।
दुर्गंध आने पर खोजबीन की गई
बताया जाता है कि कुछ ग्रामीण शनिवार को पहाड़ की ओर गए थे, इसी दौरान दुर्गंध आने पर खोजबीन की गई, जहां एक किशोरी का शव पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलते ही गिद्धौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पहचान कराई गई।
परिजनों ने शव की पहचान मुन्नी कुमारी उर्फ रानू कुमारी के रूप में की। पहचान होते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, वहीं गांव में मातम पसर गया।गौरतलब है कि मुन्नी उर्फ रानू कुमारी 28 दिसंबर को अचानक घर से लापता हो गई थी। परिजनों द्वारा गिद्धौर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।
जांच के लिए एसआईटी का गठन
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया गया था। किशोरी की बरामदगी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही थी,गांव-गांव इश्तेहार चिपकाए गए थे और इनाम की राशि भी बढ़ाई गई थी,लेकिन 28 दिनों बाद इस तरह शव का मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है।
पुलिस का कहना है कि शव पहाड़ के ऊपर कैसे पहुंचा,किशोरी की मौत किन परिस्थितियों में हुई, इसमें किसी आपराधिक साजिश की भूमिका है या नहीं इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच की जा रही है। घटनास्थल को सील कर फॉरेंसिक साक्ष्य जुटाए गए हैं।
पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया
पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की जांच में जुटी है और किसी भी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
अधिकारियों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा। वहीं, ग्रामीणों ने मामले की निष्पक्ष और गहन जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को कड़ी सजा मिले।
फिलहाल मुन्नी कुमारी की मौत ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। एक माह तक चली तलाश के बाद इस दर्दनाक अंत ने न सिर्फ परिजनों बल्कि पूरे समाज को गहरे सदमे में डाल दिया है। पुलिस का दावा है कि सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी और मामले का हर रहस्य उजागर किया जाएगा। |
|