LHC0088 • Yesterday 17:57 • views 71
Agniveer PET: भर्ती बोर्ड की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। फाइल फोटो
डिजिटल डेस्क, मुजफ्फरपुर। Agniveer recruitment: अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता जांच (पीईटी) अगले माह से शुरू की जाएगी। मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती कार्यालय के अंतर्गत यह बहाली अभियान सात दिनों तक चलेगा। भर्ती बोर्ड की ओर से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती कार्यालय के अंतर्गत मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के अभ्यर्थी शारीरिक दक्षता एवं मेडिकल जांच में शामिल होंगे। यह प्रक्रिया 17 से 23 फरवरी के बीच आयोजित की जाएगी।
सफल अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच
भर्ती अधिकारियों ने बताया कि शारीरिक दक्षता जांच के बाद अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच कराई जाएगी। इसमें सफल अभ्यर्थियों को आगे की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा। इससे पहले ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीईई) में सफल उम्मीदवारों को ही शारीरिक दक्षता जांच के लिए बुलाया गया है।
प्रवेश पत्र जारी
अभ्यर्थियों को मुजफ्फरपुर आर्मी भर्ती कार्यालय की ओर से प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) जारी कर दिए गए हैं। सभी उम्मीदवारों को निर्धारित तिथि और समय पर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है।
वेबसाइट पर दी गई जानकारी
भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी और दिशा-निर्देश आधिकारिक वेबसाइट पर भी अपलोड कर दिए गए हैं। सेना भर्ती बोर्ड ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह से बचें और केवल आधिकारिक सूचना पर ही भरोसा करें। |
|