LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 762
नोएडा के एनिमल शेल्टर पर परिक्रमा करने वाले कुत्ते के साथ केयरटेकर विशाल ठाकुर और डा. श्रीजोशी। सौ. संस्था
संवाद सूत्र, जागरण, नगीना (बिजनौर)। नगीना क्षेत्र के गांव नंदपुर के मंदिर में एक सप्ताह तक हनुमान जी की मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते का नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर में इलाज चल रहा है।
रविवार को एनजीओ की टीम उसे लेकर दिल्ली के मैक्स पैट जेड अस्पताल जाएगी। वहां मिली डाक्टरों की सलाह के आधार पर उसकी बिजनौर वापसी सुनिश्चित होगी। उधर, ग्रामीण उसकी सेहत के लिए कामना कर रहे हैं। बीते मंगलवार को मंदिर परिसर में विशाल भंडारा भी आयोजित किया गया था।
एक सप्ताह पहले ले गए थे दिल्ली
गत 18 जनवरी को बिजनौर के एनजीओ की टीम ने कुत्ते को उपचार के लिए अपने साथ दिल्ली के मैक्स पेट जेड सेंटर भर्ती कराया था। वहां जांच में उसकी आंतों में इंफेक्शन पाया गया। इसके बाद कुत्ते को दिल्ली के मैक्स पेट जेड से नोएडा के शिवालय एनिमल सेल्टर लाया गया। वहां भी उसका मैक्स पेट जेड सेंटर के डाक्टरों की निगरानी में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते के पेट में मिला इंफेक्शन; दिल्ली के अस्पताल में हुई जांच, बिजनौर में होगा भंडारा
शनिवार को वहां डा. श्री गिरी ने भी उसकी हालत देखकर बताया कि अब सुधार है। केयर टेकर विशाल ने बताया कि कुत्ते का सेंटर में पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
वहां मौजूद प्रेमपथ एनिमल शेल्टर बिजनौर के डा. अश्वनी चित्रांश ने कहा कि अब कुत्ते की हालत में सुधार होने पर मैक्स पेट जेड अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे 72 घंटे के लिए चिकित्सकों की निगरानी में रखने की सलाह दी थी। जिसके बाद उनकी टीम कुत्ते को नोएडा स्थित शिवालय एनिमल शेल्टर ले आई।
यह भी पढ़ें- कैंसर पीड़ित \“नोरा\“ अपने बच्चों से बिछड़ गई, पता बताने वाले को पांच हजार का इनाम
रविवार को उसे मैक्स अस्पताल ले जाया जाएगा। वहां डाक्टरों से मिले परामर्श के आधार पर उसकी बिजनौर वापसी सुनिश्चित होगी।
ग्रामीणों को गांव वापसी का बेसब्री से इंतजार
गांव नंदपुर ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कुत्ते के गांव पहुंचने का इंतजार है। वह एनजीओ टीम के सदस्यों के संपर्क में हैं और लगातार कुत्ते के स्वास्थ्य की जानकारी ले हैं। आशा है वह जल्द पूर्ण स्वस्थ होगा।
यह भी पढ़ें- VIDEO : मूर्ति की परिक्रमा करने वाले कुत्ते की हालत नाजुक, दिल्ली में इलाज जारी; ग्रामीण कर रहे प्रार्थना |
|