बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को मिलेगा मौका
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने आधिकारिक तौर पर बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को बता दिया है कि भारत और श्रीलंका की मेजबानी में अगले महीने से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप-2026 में उसकी जगह स्कॉटलैंड को जगह दे दी गई है। समाचार एजेंसी पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
आईसीसी ने ये फैसला बांग्लादेश के सुरक्षा के कारण वर्ल्ड कप मैचों के लिए भारत न आने के फैसले के बाद लिया है। बीसीबी ने मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल-2026 से बाहर किए जाने के बाद ये रुख अपनाया था। ऐसा पता चला कि आईसीसी चेयरमैन जय शाह इस समय दुबई में हैं और बीसीबी चेयरमैन अमिनुल इस्लाम बुलबुल को एक आधिकारिक इमेल भेजा जा चुका है।
बीती शाम भेजा ई-मेल
पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है, “बीती शाम को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को एक ई-मेल भेजा जा चुका है जिसमें लिखा था कि उनके बोर्ड ने आईसीसी की आधिकारिक 24 घंटे की डेडलाइन जो उन्हें भारत आने के संबंध में अपनी स्थिति साफ करने के लिए दी गई थी उसका समर्थन नहीं किया, इसलिए फैसला लिया जा चुका है।“
सूत्र ने बताया, “बीसीबी ने ढाका में एक आधिकारिक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जो आईसीसी प्रोटोकॉल का उल्लंघन है। उन्हें बता दिया है कि उनको रिप्लेस किया जा चुका है।“
बीसीबी ने नहीं मानी बात
बांग्लादेश के खेल मंत्रालय के सचिव आसिफ नजरुल ने अपनी टीम को भारत भेजने से इनकार कर दिया था और इसके पीछे उन्होंने सुरक्षा को खतरा बताया था। आईसीसी ने बीसीबी को कई बार आश्वासन दिया कि उनकी क्रिकेट टीम को भारत में किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा कि उन्हें अभी तक आधिकारिक बुलावा नहीं मिला है, लेकिन ये सिर्फ कुछ ही समय की बात है।
स्कॉटलैंड अपने ग्रुप मैच वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। पहला मैच सात फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ, दूसरा मैच नौ फरवरी को इटली के खिलाफ, तीसरा मैच 14 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ कोलकाता में होगा। वहीं आखिरी मैच 17 फरवरी को नेपाल के खिलाफ मुंबई में होगा।
यह भी पढ़ें- IND vs NZ: पत्नी की सलाह के दम पर फॉर्म में लौटे सूर्यकुमार यादव, रायपुर में चमकने के बाद किया खुलासा
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd T20I Playing 11: जसप्रीत बुमराह की वापसी से बदल जाएगी भारतीय टीम, इस प्लेयर का कट सकता पत्ता |