LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 910
पुलिस की गिरफ्त में आरोपित।
संवाद सूत्र, जागरण. किशनी। क्षेत्र के गांव फरेंजी स्थित बाग में अमरूद की रखवाली करने गए हिमांशु की हत्या अश्लील वीडियो प्रसारित करने की धमकी से परेशान होकर महिला के उकसाने पर प्रेमी ने अपने साथी के साथ मिलकर की थी। इससे पहले दोनों आराेपितों ने हिमांशु को शराब पिलाई। पुलिस ने घटना का पर्दाफाश कर महिला सहित तीनों हत्यारोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्यारोपितों को न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
शराब पिलाने के बाद महिला के उकसाने पर प्रेमी ने साथी के साथ मिल की थी हत्या
थाना क्षेत्र के गांव फरेंजी निवासी 35 वर्षीय हिमांशु कमल 17 जनवरी की शाम अमरूद के बाग की रखवाली करने गया था। देर रात तक वह घर नहीं लौटा तो स्वजन ने तलाश की, कोई पता न चलने पर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई। 18 जनवरी की शाम को हिमांशु का शव बाग के निकट पुराने कुएं में पड़ा मिला। कुएं के पास ही हिमांशु के जूते, शराब की बोतल और गिलास पड़े मिले थे।
पुलिस ने घटना का किया राजफाश
मृतक के भाई अखिलेश ने गांव के ही रहने वाले सोनू अग्निहोत्री और छोटा कठेरिया उर्फ नीरज पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बताया कि भाई ने दोनों का एक महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद किशनी इंस्पेक्टर छत्रपाल सिंह जांच कर महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
तीनों हत्यारोपित गिरफ्तार कर भेजे गए जेल
शुक्रवार को सीओ भोगांव रामकृष्ण द्विवेदी ने घटना का राजफाश करते हुए बताया कि गांव के ही सोनू उर्फ विशाल अग्निहोत्री का गांव की ही महिला के साथ प्रेम प्रसंग है। किसी तरह हिमांशु ने सोनू और महिला का आपत्तिजनक वीडियो बना लिया। जब वीडियो डिलीट करने को कहा तो उसने प्रसारित करने की धमकी दी। इसी के चलते महिला ने सोनू अग्निहोत्री और विनय शाक्य उर्फ सालिगराम के साथ हिमांशू की हत्या की योजना बनाई।
महिला के उकसाने पर दोनों आरोपितों ने 17 जनवरी की रात को हिमांशु काे शराब पिलाई और फिर कुएं में धक्का दे दिया। मरने की संतुष्टि होने के बाद आरोपित वहां से चले गए। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है। |
|