शहीद जोबनजीत सिंह की फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, रोपड़। बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में देश सेवा में तैनात जवानों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक दुर्घटना में 10 बहादुर जवान शहीद हो गए। शहीद जवानों में पंजाब के जिला रोपड़ के गांव चनौली निवासी 23 वर्षीय जवान जोबनप्रीत सिंह के शहीद होने की दुखद पुष्टि हुई है।
जैसे ही यह खबर उनके पैतृक गांव पहुंची, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं, सीएम भगवंत मान ने भी उनके शहीद होने पर दुख जाहिर किया है। जानकारी के अनुसार, यह बस नियमित ड्यूटी के दौरान पहाड़ी क्षेत्र से गुजर रही थी।
संकरी और घुमावदार सड़क पर अचानक चालक का संतुलन बिगड़ गया, जिससे बस गहरी खाई में जा गिरी। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही कई जवानों ने दम तोड़ दिया, जबकि कुछ गंभीर रूप से घायल हुए। प्रशासन और सेना की टीमों ने तुरंत राहत व बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन कई जिंदगियां नहीं बचाई जा सकीं।
यह भी पढ़ें- पंजाब में सरहिंद के पास रेलवे लाइन पर विस्फोट, सुखबीर बादल ने कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल
सीएम मान ने पोस्ट डाल जताया दुख
सीएम भगवंत मान ने जोबनप्रीत सिंह के शहीद होने पर दुख जाहिर किया है। सीएम भगवंत मान ने अपने इंटरनेट मीडिया एकाउंट्स पर शेयर करते हुए कहा- बीते दिनों जम्मू-कश्मीर के डोडा में जवानों से भरी एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से 10 बहादुर जवान शहीद हो गए थे। उन शहीदों में ज़िला रोपड़ के गाँव चनौली के 23 वर्षीय नौजवान जोबनप्रीत सिंह के शहीद होने की दुखद खबर मिली है।
परिवार के प्रति गहरी संवेदना। देश के प्रति शहीद जवान के साहस को हम नमन करते हैं। इस कठिन घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ खड़ी है। परिवार को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।
यह भी पढ़ें- डीएसपी सीनियरिटी विवाद में सुमीर सिंह को झटका, हाई कोर्ट ने याचिका खारिज की; कहा- उनकी नियुक्ति विशेष मामला थी
परिवार व गांव में छाया मातम
शहीद जोबनप्रीत सिंह के परिवार को जैसे ही इस हादसे की सूचना मिली, घर में मातम छा गया। माता-पिता, रिश्तेदारों और गांववासियों का रो-रोकर बुरा हाल है। जोबनप्रीत सिंह को एक मेहनती, अनुशासित और देशभक्त नौजवान के रूप में जाना जाता था। कम उम्र में देश सेवा का सपना लेकर सेना में भर्ती हुए जोबनप्रीत पर पूरे गांव को गर्व था।
शहीद जवान के बलिदान पर क्षेत्र के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि जोबनप्रीत सिंह का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा और देश हमेशा उनके साहस और समर्पण को याद रखेगा।
यह भी पढ़ें- गुरदासपुर में अवैध शराब के साथ छह आरोपी गिरफ्तार, चार महिलाएं भी शामिल |
|