बाराकोट के रैघाड़ी गांव की घटना, लोगों में दहशत. Concept Photo
जागरण संवाददाता, चंपावत (लोहाघाट) । बाराकोट ब्लाक के रैघाड़ी गांव में एक बार फिर गुलदार ने दहशत फैला दी है। शुक्रवार देर रात गुलदार ने एक ग्रामीण के गोशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और छह बकरियों को अपना शिकार बनाया, जबकि सुबह एक बकरी गंभीर हालत में मिली। घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल हो गया है।
ग्राम रैघाड़ी निवासी बहादुर सिंह रावत ने बकरियां पाल रखी हैं। बताया जा रहा है कि गोशाला का दरवाजा तोड़कर अंदर घुस गया और छह बकरियों को शिकार बनाया। ग्रामीण प्रकाश राय और दिनेश ने बताया कि गुलदार ने तीन बकरियों के शवों को गौशाला में ही छोड़ दिया और तीन बकरियों को जंगल की ओर खींच ले गया। पूरी घटना से गांव में भय का माहौल है और ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है।
इधर घटना के बाद शनिवार को वन विभाग के नंदा बल्लभ भट्ट, प्रकाश गिरी, रमेश त्रिवेदी, अमित कुमार ने मौके का मुआयना किया। ग्रामीणों ने मांग की है कि गुलदार के इस आतंक से जल्द निजात दिलाई जाए और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने जिला प्रशासन से पीड़ित परिवारों को तत्काल मुआवजा देने की मांग की है। उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मानव-वन्यजीव संघर्ष बढ़ता जा रहा है, खासकर बाराकोट जैसे क्षेत्रों में गुलदार के हमले आम हो गए हैं। ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग स्थायी समाधान निकाले ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
काली कुमाऊं रेंजर राजेश जोशी ने बताया कि जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने, रात में बाहर न निकलने और पशुओं को सुरक्षित स्थान पर रखने की अपील की है।
यह भी पढ़ें- घर के बाहर घात लगाकर बैठा था गुलदार, बाहर निकलते ही शिकार बना कुत्ता
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में भाजपा नेता के घर आ धमका गुलदार, कुत्ते को गर्दन से दबोचा और खींचकर ले गया |
|