LHC0088 • 9 hour(s) ago • views 238
चिनाब पर एक और पुल बनाने पर विचार कर रहा केंद्र।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। केंद्र सरकार चिनाब दरिया पर एक और पुल बनाने की योजना पर विचार कर रही है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस विषय में प्रदेश के परिवहन मंत्री सतीश शर्मा को एक पत्र लिखकर जानकारी दी है।
प्रस्तावित पुल को मंजूरी मिलने की सूरत में यह डुमी से नामेंद्रा घाट (जिसे अखनूरवासी हरि घाट पुकारते हैं) तक बनेगा। इस पुल के बनने से खासतौर पर अखनूर के सीमांत लोगों के साथ सेना को लाभ मिलेगा। वर्तमान में अखनूर को जिला जम्मू से जोड़ने के लिए चिनाब दरिया पर दो पुल स्थापित हैं।
जम्मू कश्मीर के परिवहन मंत्री सतीश शर्मा ने इस पुल के विषय में केंद्रीय मंत्री को बीते वर्ष एक पत्र लिखा था। इसके बाद इसी माह आठ तारीख को उन्होंने नई दिल्ली में देश के विभिन्न राज्यों के परिवहन मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के बाद केंद्रीय केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री से निजी तौर पर मुलाकात कर पुल का मुद्दा उठाया। केंद्रीय मंत्री ने उनके इस पत्र का संज्ञान लेते हुए उन्हें सूचित किया है कि वह इस मामले पर यथोचित्त कार्रवाई करेंगे। |
|