मनाली में दो फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है, इस बीच लगा ट्रैफिक जाम। जागरण
जसवंत ठाकुर, मनाली। बर्फ के दीवाने पर्यटकों ने मनाली का रुख कर लिया है। हिमपात के कारण शनिवार सुबह पतलीकूहल से मनाली तक 16 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। हिमपात की खबर सुनते ही मैदानी क्षेत्रों से पर्यटकों ने हिमाचल का रुख कर लिया है। शुक्रवार को मनाली आ रहे पर्यटक अभी रास्ते में ही फंसे हुए हैं। मनाली में दो फीट से ज्यादा बर्फ गिर चुकी है
पर्यटक सड़कों पर होटल खाली
पर्यटक वाहनों से सड़कें जाम हो गईं, जबकि होटल खाली रह गए। हालांकि मनाली के होटलों में 55 से 60 प्रतिशत की आक्यूपेंसी है। भारी हिमपात के कारण शुक्रवार को पर्यटक न तो मनाली से बाहर जा सके न ही मनाली आ सके।
बर्फ पर फिसली गाड़ियां
पतलीकूहल से मनाली तक सबसे अधिक समस्या चढ़ाई वाले क्षेत्रों में हुई। पुलिस स्टेशन से वोल्वो स्टैंड, रांगड़ी, तिब्बतन स्कूल, आलू ग्राउंड व 17 मील में वाहन चालकों को अधिक समस्या हुई। इस स्थानों पर वाहन एक दूसरे से भी टकराए, जिस कारण उन्हें नुकसान भी उठाना पड़ा।
रातभर राहत कार्य में जुटा रहा प्रशासन
पतलीकूहल से मनाली तक 16 किमी लंबे ट्रैफिक जाम को सुचारू करने के लिए प्रशासन रातभर मौके पर डटा रहा। अन्य राज्यों से मनाली आ रहे पर्यटक रातभर गाड़ियों में फंसे रहे। प्रशासन ने हर पर्यटक तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें खाने पीने का सामान मुहैया करवाया।
सुबह राहत कार्य तेज
एसडीएम मनाली रमण कुमार शर्मा स्वयं देर रात तक मौके पर डटे रहे। उन्होंने बताया कि हालांकि मशीनें सड़क बहाली में लगी रहीं, लेकिन हिमपात का क्रम तेज होने से राहत कार्य प्रभावित हुआ। उन्होंने कहा कि प्रशाशन ने देर रात तक पर्यटकों तक पहुंचने की कोशिश की और उन्हें राहत पहुंचाई।
क्या कहते हैं एसडीएम
एसडीएम ने बताया कि सुबह होते ही राहत कार्य तेज कर दिया है। नेशनल हाईवे सहित वाम तट मार्ग को बहाली शुरू कर दी है। मनाली शहर की सड़कों से भी बर्फ हटा ली गई है। जल्द ही पर्यटक अपने गंतव्य तक पहुंच जाएंगे।
पर्यटकों के लिए एडवायजरी
एसडीएम ने मनाली के होटलों में ठहरे पर्यटकों से आग्रह किया कि हालात सामान्य होने तक होटलों से बाहर न निकलें। बर्फ के ऊपर गाड़ी चलाने से परहेज करें। स्थानीय ड्राइवर के साथ फोर वाई फोर वाहनों में ही सफर करें।
यह भी पढ़ें: हिमाचल में बर्फीले तूफान ने बढ़ाई मुश्किल, भरमाणी माता मंदिर के लिए निकले दो लड़के लापता; वीडियो के लिए जोखिम में डाली जान |
|