हत्यारोपितों का सामान भीड़ ने फूंका। जागरण
जागरण संवाददाता, चित्रकूट। बरगढ़ कस्बे में आयुष केसरवानी की निर्मम हत्या के बाद जनआक्रोश लगातार बना हुआ है। शनिवार सुबह अंतिम संस्कार से पहले लगभग नौ बजे आक्रोशित भीड़ ने हत्यारोपितों के कमरे में रखे सामान पर हमला बोल दिया।
पुलिस के सामने भीड़ ने कमरे में तोड़-फोड़ करने के बाद कुर्सी, टेबल, आलमारी, बक्सा और मोटरसाइकिल को बाहर सड़क किनारे फेंककर आग के हवाले कर दिया। घटना के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा, लेकिन हालात की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त सतर्कता बरती गई।
मौके पर जुटी भीड़। जागरण
यह भी पढ़ें- चित्रकूट में व्यापारी के बेटे की हत्या, 40 लाख फिरौती न मिलने पर ली जान; एनकाउंटर में आरोपी ढेर
करीब दस बजे दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद बाजार क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसे देखते हुए पीएसी और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन और पुलिस के समझाने बुझाने के बाद स्वजन ने शव को उठाया और अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। |
|