पूर्वी दिल्ली में युवक की गोली मारकर हत्या। जागरण
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। पूर्वी दिल्ली में वेलकम थाना क्षेत्र के मौजपुर स्थित मिस्टर किंग लाउंज एंड कैफे में शुक्रवार रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, देर रात फायरिंग की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम को एक युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला। उसकी पहचान फैजान उर्फ फज्जी (24) पुत्र सेहरोज आलम, निवासी जेएमसी वेलकम के रूप में हुई।
वहीं, घायल युवक को तत्काल जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह मामला पैसों के लेनदेन से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। आशंका है कि किसी विवाद के चलते युवक को निशाना बनाकर गोली मारी गई। हालांकि पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है।
डीसीपी उत्तर पूर्व जिला आशीष मिश्रा के अनुसार आरोपितों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमें गठित की गई हैं। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। |