search
 Forgot password?
 Register now
search

डोडा, किश्तवाड़ और कुपवाड़ा... जम्मू-कश्मीर के पांच जिलों पर मंडराया खतरा, हाई डेंजर एवलांच का अलर्ट

Chikheang Yesterday 19:56 views 720
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में भारी बर्फबारी के कारण सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने जम्मू और कश्मीर के 5 जिलों में उच्च तीव्रता के हिमस्खलन (avalanche) चेतावनी की चेतावनी जारी की है।

इनमें डोडा, किश्तवाड़, कुपवाड़ा, पुंछ और रामबन जिले शामिल हैं, जहां अगले 24 घंटों में 2500 मीटर से ऊपर हाई डेंजर लेवल वाला एवलांच आने की आशंका है। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि एवलांच वाले इलाकों से बचें और ऑफिशियल निर्देशों का पालन करें। इसके साथ ही किसी भी आपात स्थिति में इमरजेंसी के लिए 112 पर डायल करें।
उरी में जनजीवन प्रभावित

उरी सब-डिवीजन में लगातार बर्फबारी से बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई इलाकों से फलों के पेड़ों को बड़े पैमाने पर नुकसान होने की खबरें हैं, जिससे स्थानीय बागवानों और किसानों को बड़ा झटका लगा है।

बर्फबारी के कारण कई रिहायशी घरों को भी आंशिक नुकसान हुआ है, जिससे परिवारों को खराब मौसम की स्थिति में परेशानी हो रही है। जरूरी सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, कई जगहों पर सड़क संपर्क टूट गया है, जबकि बिजली और पानी की सप्लाई सिस्टम को भी बड़ा नुकसान हुआ है।

निवासियों ने संबंधित विभागों से बहाली के काम में तेजी लाने और प्रभावित परिवारों को तुरंत राहत देने का आग्रह किया है। अधिकारी नुकसान का आकलन कर रहे हैं और जल्द से जल्द सड़कों को साफ करने और जरूरी सेवाओं को बहाल करने के प्रयास जारी हैं।
शोपियां में 3 फीट बर्फबारी

मौसम में अचानक हुए बदलाव से शोपियां भी बर्फ की चादर से ढक गया है, जिले में करीब 3 फीट बर्फबारी हुई है। पुलिस के जवान लगातार फंसे हुए यात्रियों की मदद कर रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन के द्वारा सड़कों पर जमीं बर्फ को हटाने का काम तेज कर दिया गया है, जिससे की आपात सेवाओं को सुचारू रखा जा सके।

यह भी पढ़ें- Mughal Road और पुंछ राजमार्ग भारी बर्फबारी के कारण बंद, यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रशासन ने उठाए एहतियाती कदम

यह भी पढ़ें- बारिश-बर्फबारी के बाद कश्मीर एसएसपी ट्रैफिक ने दिए निर्देश, कहा- \“ट्रैफिक एडवाइजरी का सख्ती से पालन करें सभी\“

यह भी पढ़ें- VIDEO: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में बड़ा हादसा टला, बर्फबारी में फंसे 12 लोगों बचाया गया; पुलिस ने ऐसे किया रेस्क्यू
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
156614

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com