बाबर आजम की हुई टी20 टीम में वापसी
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में अगले महीने की सात तारीख से टी20 वर्ल्ड कप-2026 की शुरुआत हो रही है। इस बड़े टूर्नामेंट से पहले पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इस सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपनी टीम का एलान कर दिया है। इस टीम में बाबर आजम की वापसी हुई है।
बाबर को पाकिस्तान के टी20 सेटअप से दूर रखा जा रहा था। इसका कारण इस फॉर्मेट में उनका धीमा स्ट्राइक रेट है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मिली जगह से वह एक बार फिर टीम की बल्लेबाजी की धार को मजबूत करने की कोशिश करेंगे।
इस खिलाड़ी की भी हुई वापसी
पीसीबी ने 16 सदस्यीय टीम का एलान किया है। इसमें बाबर के साथ एक और खिलाड़ी को वापसी हुई है। शाहीन शाह अफरीदी की टीम में जगह मिली है। उनके अलावा शादाब खान भी टीम में लौटे हैं। बाबर और शाहीन को श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में जगह नहीं मिली थी। वहीं शादाब छह महीने बाद टीम में वापसी करने में सफल रहे हैं। वह अबरार अहमद, मोहम्मद नवाज और उस्मान तारीक के साथ मिलकर टीम के स्पिन आक्रमण को मजबूत करेंगे।
वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए अहम
29 जनवरी से शुरू हो रही ये टी20 सीरीज दोनों टीमों को वर्ल्ड कप से पहले तैयारी का मौका देगी। दोनों टीमें एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप जीत चुकी हैं। पाकिस्तान ने 2009 में पहली बार टी20 विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था। वहीं ऑस्टेलिया न 2021 में ये खिताब जीता था। अब दोनों टीमें दूसरी बार इस खिताब को जीतने की कोशिश करेंगी।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम: सलमान अली अगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नैफे। मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहिबजादा फरहान, सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान और उस्मान तारिक।
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान ने फिर कराई फजीहत, बाबर आजम-रिजवान को लगा चूना; पोंजी स्कीम का हुए शिकार
यह भी पढ़ें- ICC T20 World Cup 2026 से पाकिस्तान ने भारत से लिया पंगा, प्रोमो में उछाला \“Handshake\“ विवाद |