बोर्ड परीक्षा में लगेंगे 5500 कक्ष निरीक्षक। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बलिया। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी बोर्ड परीक्षा की तैरूारी तेजी से चल रही है। परीक्षा के लिए कुल 132 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें पांच राजकीय विद्यालय, 69 एडेड व 58 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले से कुल 1.19 लाख 487 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें हाईस्कूल के 57865 परीक्षार्थी हैं। जिनमें 30918 बालक, 26944 बालिकाएं और तीन ट्रांसजेंडर परीक्षार्थी शामिल हैं।
वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा में कुल 59509 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिनमें 32812 बालक और 26697 बालिकाएं हैं। इसके अलावा 2113 परीक्षार्थी व्यक्तिगत श्रेणी के हैं। पिछली परीक्षा में 1.26 लाख 757 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इस बार 7270 परीक्षार्थी कम हुए हैं। परीक्षा मेें लगभग 5500 कक्ष निरीक्षक लगेंगे।
इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग से 2077 शिक्षकों की सूची मांगी गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के परीक्षा प्रभारी योगेश पांडेय ने बताया कि कक्ष निरीक्षकों का डाटा अपलोड हो रहा है।
कॉपी व प्रश्न पत्र के स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे रहेगा पहरा
बोर्ड परीक्षा की कापियों और प्रश्न पत्र को रखने के लिए पुराने स्थान पर ही स्ट्रांग रूम बनेगा। शहर के जीआइसी में कापी और जीजीआइसी में प्रश्न पत्र रखने की व्यवस्था की जा रही है। स्ट्रांग रूम पर 24 घंटे पुलिस का भी पहरा रहेगा।
परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में ही कंट्रोल रूम की स्थापना होगी। पिछले वर्ष भी यही व्यवस्था थी। पिछली परीक्षा में जिले के केंद्रों पर छह जोन और 25 सेक्टर में बांटा गया था।
हर परीक्षा केंद्र पर दो सशस्त्र बल के टीम तैनाती की गई थी। इस बार भी लगभग सभी इंतजाम उसी अनुपात में हो रहे हैं। केंद्र व्यवस्थापक के अलावा एक दूसरे विद्यालय के प्रधानाचार्य को भी सह केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा।
हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रहीं हैं। कक्ष निरीक्षकों का डाटा अपलोड किया जा रहा है। बेसिक शिक्षा विभाग से भी कक्ष निरीक्षक के लिए शिक्षकों की डिमांड भेजी गई है। -देवेंद्र गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, बलिया। |
|