23 जनवरी, शुक्रवार को वायदा बाजार पर एक बार फिर सोने और चांदी (Gold and Silver Price Hike) ने अपने बीते सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए। सोने ने 159,226 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचकर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड (Gold All Time High) बनाया। वहीं चांदी (Silver All Time High) ने भी 3,39,927 रुपये प्रति किलो पहुंचकर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया।
(ये स्टोरी अपडेट हो रही है) |