स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री के इशारे पर अपमान करने का आरोप लगाया है। जागरण
जागरण संवाददाता, प्रयागराज। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने क्षमायाचना करते हुए स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद से स्नान करने का आग्रह किया है। इस पर अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि भाजपा में कम से कम ऐसे नेता भी हैं जिन्हें गलती होने पर ग्लानि हुई। उन्होंने क्षमा मांगकर नेक कार्य किया, लेकिन वो मुख्यमंत्री नहीं हैं।
बोले- मारपीट के दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर मेरा अपमान हुआ है। मेरे लोगों को पीटा गया है। ऐसे में उप मुख्यमंत्री के आग्रह पर कैसे स्नान कर लूं? इस मामले में मुख्यमंत्री ने कुछ नहीं कहा। मारपीट के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई।
स्नान करने गया तो पुन: हो सकती है अभद्रता व मारपीट
उन्होंने कहा कि अगर स्नान करने गया तो पुन: अभद्रता और मारपीट हो सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सनातन धर्म को कालनेमियों से खतरा होने काे लेकर दिए गए बयान पर कहा कि कालनेमि कौन है उसे वह बेहतर तरीके से जानते हैं। कालनेमियों का चेहरा स्पष्ट है।
यह भी पढ़ें- स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का स्वास्थ्य खराब, माघ मेला प्रशासन मनाने नहीं पहुंचा, वसंत पंचमी पर भी गंगा स्नान को नहीं गए
यह भी पढ़ें- CM योगी लिखित आश्वासन देंगे तब वसंत पंचमी पर करूंगा स्नान : अविमुक्तेश्वरानंद |
|