तापसी पन्नू की अस्सी की रिलीज डेट आई सामने। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। \“फिर आई हसीन दिलरुबा\“ और \“खेल खेल में\“ के बाद तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) की वापसी हो रही है और वो भी दो साल के बाद। एक्ट्रेस की आगामी फिल्म अस्सी (Assi) का एलान कर दिया गया है और इसकी पहली झलक भी दमदार है।
यूं तो तापसी पन्नू दो साल से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन बिहाइंड द सीन वह अपनी फिल्मों पर काम कर रही हैं। अब उनकी आगामी फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस फिल्म में एक्ट्रेस इंसाफ के लिए अपनी आवाज उठाती हुई नजर आएंगी।
तापसी पन्नू की नई फिल्म का पोस्टर इंटेंस
23 जनवरी 2026 को तापसी पन्नू की आगामी फिल्म अस्सी की पहली झलक शेयर की गई। यह एक मोशन पोस्टर है। इस मोशन पोस्टर के जरिए फिल्म की कहानी का आधार बताया गया है। मुंह पर खून के छींटे, आंखों में हैरानगी और डर... तापसी पन्नू का लुक इंटेंस है। वहीं, मोशन पोस्टर में स्कूल का बैग लिए भागती बच्ची के पीछे तीन आदमियों को दौड़ते हुए दिखाया गया है। टाइटल अस्सी के साथ उसका टैगलाइन लिखा गया है- उस रात वो घर नहीं पहुंची।
कोर्ट रूम ड्रामा है तापसी की अस्सी
इस मोशन पोस्टर के साथ कैप्शन में तापसी पन्नू ने लिखा, “बहुत समय हो गया है। जब से हमने इसे नॉर्मल कर दिया है। कोर्ट में मिलते हैं। मेरा मतलब है थिएटर में।“ फिल्म का मोशन पोस्टर देख लगता है कि तापसी पन्नू वकील बनकर बच्ची को इंसाफ दिलाने के लिए अपनी आवाज उठाएंगी।
यह भी पढ़ें- अभी और उलझेगी मर्डर मिस्ट्री की कहानी \“Haseen Dillruba 3\“ की तैयारी में Taapsee Pannu और Kanika Dhillon
View this post on Instagram
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)
किस फिल्म से क्लैश होगी अस्सी?
अनुभव सिन्हा के निर्देशन में बन रही तापसी पन्नू की अस्सी में कानि कुसरुति, रेवती, मनोज पाहवा, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब, नसीरुद्दीन साह, सुप्रिया पाठक और सीमा पाहवा जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। 20 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह फिल्म संजय लीला भंसाली निर्मित दो दीवाने सहर में के साथ क्लैश करेगी। इस फिल्म में मृणाल ठाकुर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें- घटिया पीआर गेम...Taapsee Pannu ने निकली भड़ास, बॉलीवुड के गंदे PR पर क्या बोलीं एक्ट्रेस |
|