Moto Watch को भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। Moto Watch को शुक्रवार को मुंबई में एक इवेंट में Motorola Signature के साथ भारत में लॉन्च किया गया। ये नई स्मार्टवॉच कंपनी के ऑनलाइन स्टोर के जरिए भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। मोटो वॉच को भारत में कई हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फंक्शनैलिटी के साथ लॉन्च किया गया है, जैसे ब्लड-ऑक्सीजन मॉनिटरिंग, हार्ट रेट ट्रैकिंग, और \“एडवांस्ड\“ स्लीप और रिकवरी मॉनिटरिंग। इसमें एक राउंड डायल है, जिसमें 1.4-इंच का OLED डिस्प्ले है। ये नई मोटोरोला स्मार्टवॉच हेल्थ ट्रैकिंग वियरेबल्स बनाने वाली कंपनी Polar के साथ मिलकर डेवलप की गई है।
Moto Watch की भारत में कीमत और उपलब्धता
भारत में Moto Watch की कीमत सिलिकॉन स्ट्रैप वेरिएंट के लिए 5,999 रुपये से शुरू होती है। वहीं, मेटल और लेदर स्ट्रैप ऑप्शन 6,999 रुपये में ऑफर किए जा रहे हैं। ये देश में 30 जनवरी को मोटोरोला इंडिया वेबसाइट के जरिए बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।
मोटो वॉच का सिलिकॉन स्ट्रैप मॉडल पैंटोन हर्बल गार्डन, पैंटोन वोल्केनिक ऐश और पैंटोन पैराशूट पर्पल कलर में उपलब्ध है। वहीं, लेदर स्ट्रैप वेरिएंट पैंटोन मोका मूस शेड में आता है। इसी तरह स्टेनलेस स्टील बैंड मॉडल मैट ब्लैक और मैट सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।
Moto Watch के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Moto Watch में एक गोल डायल है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन के साथ 1.4-इंच का OLED डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में 4GB eMMC स्टोरेज है। ये डुअल-फ्रीक्वेंसी GPS और ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करती है।
हेल्थ और फिटनेस ट्रैकिंग फीचर्स के मामले में, मोटो वॉच हार्ट रेट मॉनिटरिंग, रिकवरी मॉनिटरिंग, हाइड्रेशन रिमाइंडर, ब्लड-ऑक्सीजन लेवल मॉनिटरिंग, स्टेप काउंटर और कैलोरी काउंटर जैसे फीचर्स ऑफर करती है। ये स्मार्टवॉच यूजर्स को नींद की क्वालिटी के आधार पर स्लीप स्कोर भी देगी।
मोटो वॉच Android 12 या नए वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ कम्पैटिबल है। इसमें एक एक्सेलेरोमीटर, एक जायरोस्कोप, एक PPG सेंसर, SpO2 सेंसर, एक एम्बिएंट लाइट सेंसर और एक ई-कम्पास है। मोटोरोला का दावा है कि उसकी नई मोटो वॉच 13 दिनों तक की बैटरी लाइफ देगी, और पांच मिनट की चार्जिंग से वियरेबल को \“एक दिन\“ तक पावर मिलेगी। इसमें डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग है और ये 1 ATM तक वाटर रेजिस्टेंट है। इस नई स्मार्टवॉच का साइज 47x47x12mm है, और इसका वजन लगभग 35g है।
यह भी पढे़ं: 5200mAh बैटरी और Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ Motorola Signature स्मार्टफोन, चेक करें प्राइस और सेल ऑफर्स |