LHC0088 • Yesterday 20:26 • views 66
गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने 21 से अधिक चालान वाले करीब साढ़े आठ हजार वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को सूची भेजी थी। प्रतीकात्मक तस्वीर
विनीत कुमार, गाजियाबाद। यातायात नियमों का लगातार उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर सख्ती के दावों के बीच ट्रैफिक पुलिस और परिवहन विभाग की आपसी खींचतान सामने आ गई है। अक्टूबर में ट्रैफिक पुलिस ने 21 से अधिक चालान वाले करीब साढ़े आठ हजार वाहन चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस निलंबन के लिए परिवहन विभाग को सूची भेजी थी, लेकिन तीन महीने बीतने के बाद भी एक भी लाइसेंस निलंबित नहीं किया गया। अब ट्रैफिक पुलिस ने दोबारा 16 से 20 चालान वाले 1079 चालकों की नई सूची भेजकर कार्रवाई की मांग की है।
परिवहन विभाग को विस्तृत रिपोर्ट थी सौंपी
अक्टूबर में ट्रैफिक पुलिस ने 8544 ऐसे वाहन चालकों को चिन्हित किया था, जिन पर 21 से ज्यादा चालान दर्ज थे। उस समय दावा किया गया था कि इन चालकों के लाइसेंस तीन माह के लिए अस्थाई रूप से निलंबित किए जाएंगे। इसके लिए परिवहन विभाग को विस्तृत रिपोर्ट भी सौंपी गई थी।
आसान नहीं लाइसेंस निलंबन
पुलिस ने यह भी चेतावनी दी थी कि निलंबन के बाद वाहन चलाते पकड़े जाने पर बिना लाइसेंस के तहत कार्रवाई होगी और वाहन सीज किया जाएगा। हालांकि, परिवहन विभाग ने इस सूची पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि केवल सूची के आधार पर लाइसेंस निलंबित नहीं किए जा सकते।
बार-बार नियम तोड़ने वालों पर नजर
इसके लिए यह स्पष्ट होना जरूरी है कि किस चालक के खिलाफ किस धारा में कार्रवाई हुई है, संबंधित वाहन की आरसी क्या है और कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई है या नहीं। इसी वजह से विभाग ने ट्रैफिक पुलिस से सभी मामलों का विस्तृत विवरण मांगा था। ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि बार-बार नियम तोड़ने वालों को सुधारने के लिए सख्ती जरूरी है।
“लगातार ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई जारी है। परिवहन विभाग को ऐसे चालकों की सूची सौंपी गई है।“
-त्रिगुण बिसेन, डीसीपी ट्रैफिक
“बिना समुचित प्रक्रिया के पंजीकरण निरस्त करने पर वाहन स्वामी न्यायालय की शरण ले सकता है। फिलहाल पंजीकरण निरस्तीकरण की कोई कार्रवाई नहीं की गई है, लेकिन शीघ्र ही नियमों के तहत वाहन स्वामियों के ड्राइविंग लाइसेंस को ब्लैकलिस्ट करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।“
-अशोक कुमार श्रीवास्तव, एआरटीओ (प्रशासन)
यह भी पढ़ें- देश में दूसरा सबसे प्रदूषित शहर गाजियाबाद, लोनी की हवा सबसे खराब; AQI 350 के पार |
|