एनकाउंटर की जगह पर पहुंचे डीआईजी बॉर्डर रेंज और एसएसपी रूरल।
जागरण संवाददाता, अमृसतर। अमृतसर देहात पुलिस और एक कुख्यात बदमाश के बीच वीरवार शाम चाटीविंड क्षेत्र में मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में होशियारपुर का नामी गैंगस्टर जसपाल सिंह भट्टी गोली लगने से जख्मी हो गया। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके पर काबू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार अमृतसर देहात पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि होशियारपुर का कुख्यात बदमाश जसपाल सिंह भट्टी किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से चाटीविंड इलाके में मोटरसाइकिल पर घूम रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू की।
यह भी पढ़ें- दंगल में पंजाब के मौसम अली ने राजस्थान के टाइगर पहलवान को चटाई धूल
घटनास्थल पर जब्त आरोपी का हथियार।
रोकने पर किया पुलिस पर फायर
इसी दौरान एक संदिग्ध बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी और भागने की कोशिश की। बदमाश द्वारा कई राउंड फायर किए गए। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली जसपाल सिंह भट्टी की टांग में जा लगी। गोली लगते ही वह बाइक सहित सड़क पर गिर पड़ा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दबोच लिया।
यह भी पढ़ें- लुधियाना के एंजल नेटवर्क की बड़ी पहल, 6 नए स्टार्टअप्स में किया निवेश; पंजाब में रोजगार सृजन की नई लहर
वारदात को अंजाम देने की तैयारी में था
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल और एक पिस्तौल बरामद की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि जसपाल सिंह भट्टी एक संगठित गिरोह से जुड़ा हुआ है और उसके खिलाफ पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस को आशंका है कि वह अमृतसर देहात क्षेत्र में किसी बड़ी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। मामले की जांच जारी है और आरोपी के आपराधिक नेटवर्क तथा उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें- Bathinda: सीवरेज के खुले ढक्कन से हादसा; स्कूटी सवार घायल, मदद की बजाय युवकों ने मोबाइल व नकदी चुराई |
|