गाजीपुर के जमानियां में पुलिस मुठभेड़, एक लुटेरा घायल और दूसरा गिरफ्तार।
जागरण संवाददाता, जमानियां (गाजीपुर)। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार की सुबह लूट की घटना को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में कस्बा के पठान टोली निवासी अरमान कुरैशी के दोनों पैरों में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी भेजा गया, जहां से बाद में उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
वहीं, दूसरा बदमाश, कस्बा के सुभान टोली निवासी दिलनवाज उर्फ शारुख भी पकड़ा गया। पुलिस ने इन बदमाशों के कब्जे से 2 तमंचे .315 बोर, 2 खोखा कारतूस, 1 जिंदा कारतूस .315 बोर और झपटामारी के 15 हजार रुपये बरामद किए। उल्लेखनीय है कि पुलिस ने घटना के 12 घंटे के भीतर दोनों लुटेरों को पकड़ लिया।
कोतवाली के निरीक्षक रामसाजन नागर ने बताया कि गुरुवार को उप निरीक्षक बृजेश्वर यादव के साथ पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि ताजपुर और चितावनपट्टी के बीच लूट/झपटामारी करने वाले अपराधी किसी अन्य घटना को अंजाम देने के इरादे से क्षेत्र में मौजूद हैं। यदि जल्दी कार्रवाई की जाए, तो उन्हें पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने बदमाशों को घेरने का प्रयास किया। भैदपुर से लहुवार रोड नहर तिराहा के पास बदमाशों ने खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में संतुलित फायरिंग की, जिसके परिणामस्वरूप अरमान कुरैशी के दोनों पैरों में गोली लगी और वह घायल हो गया।
उसे सीएचसी भेजा गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। वहीं, दिलनवाज उर्फ शारुख को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ और बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि अरमान कुरैशी के खिलाफ स्थानीय कोतवाली में 12 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें सुहवल, नगसर, हाल्ट आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, पशु क्रूरता, गैंग एक्ट, और मारपीट के मामले शामिल हैं। इसके अलावा, बिहार के कैमूर जनपद के रामगढ़ थाना में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज है। वहीं, दिलनवाज उर्फ शारुख के खिलाफ भी कोतवाली में एक लूट का मुकदमा दर्ज है।
इस घटना ने क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है, जबकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर अपराधियों को पकड़कर एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में सुरक्षा का अहसास बढ़ा है और उन्हें विश्वास है कि पुलिस अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नज़र रखने का आश्वासन दिया है, जिससे स्थानीय लोगों में सुरक्षा का माहौल बनेगा। |