तस्वीर का इस्तेमाल प्रतीकात्मक प्रस्तुतीकरण के लिए किया गया है। जागरण
जागरण संवाददाता, गोरखपुर। युवक को गोली मारने वाली युवती और उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया। यह घटना मंगलवार की शाम कैंट थाना के सिंघड़िया की है। रंगदारी नहीं देने पर इसने अस्पताल के मैनेजर पर पिस्टल तानी थी। पीछे हटने पर गोली उसके दोस्त अमिताभ को लग गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के झुडिया बाबू निवासी अंशिका सिंह उर्फ अंतिमा सिंह, बंटी वर्मा और तीन अज्ञात पर केस दर्ज किया। अंशिका व बंटी को जेल भेजने के बाद पुलिस अन्य आरोपितों को तलाश कर रही है। इसके अलावा पुलिस की जांच में यह भी आया है कि आरोपिता कई और को भी धमकी देकर उनसे रंगदारी मांगते हुए रुपये वसूले है।
खोराबार थाना के जंगल सीकरी टोला जमुना निवासी विशाल मिश्रा ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह द्विवेदी चाइल्ड केयर अस्पताल में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। अंशिका सिंह और बंटी वर्मा उसके अस्पताल आए थे। बातचीत के दौरान दोनों ने उनका मोबाइल नंबर ले लिया।
कुछ दिन बीतने के बाद अंशिका दोबारा बंटी के साथ अस्पताल पहुंची और बाहर बुलाकर पिस्टल दिखाते हुए 12 हजार रुपये वसूल लिए। इस दौरान उसने शिकायत करने पर जान से मारने और दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
विशाल ने बताया कि मंगलवार को वह अपने साथी अमिताभ और शैलेश निषाद के साथ करजहा क्षेत्र में था। इसी दौरान अंशिका ने फोन कर 50 हजार रुपये की और रंगदारी मांगी और धमकी दी कि यदि बताए गए स्थान पर रुपये लेकर नहीं पहुंचे तो उसे और उसके परिवार को जान से मार दें।
यह भी पढ़ें- पांच हजार घूस लेते बिजली निगम का टेंडर क्लर्क गिरफ्तार, एंटी करप्शन की टीम ने की कार्रवाई
इसके बाद उसने लगातार धमकी भरे कई और फोन किए। धमकी से डरकर वह किसी तरह 20 हजार रुपये की व्यवस्था करके शाम पांच बजे अपने दोनों साथियों के साथ सिंघरिया मोड़ स्थित माडल शाप के पास पहुंचा। वहां पर पहले से अंशिका, बंटी और उनके चार-पांच अन्य साथी काले रंग की स्कार्पियो से मौजूद थे। बातचीत के दौरान जब उन्हें पता चला कि मांगी गई रकम पूरी नहीं है तो अपशब्द कहते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे।
इसी दौरान अंशिका ने पिस्टल निकाला और उनके सीने पर रख दी। बचने के लिए जैसे ही वह पीछे हटा अंशिका ने फायर कर दिया, जिससे गोली उसके साथी अमिताभ के पेट में जा लगी। घायल अमिताभ को तत्काल इलाज के लिए एम्स अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे निजी हास्पिटल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने अंशिका और बंटी को पकड़ लिया। पुलिस के पहुंचने पर कर दिया। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आरोपित युवती समेत दो को जेल भेजा गया है। अन्य की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है। |
|