deltin51
Start Free Roulette 200Rs पहली जमा राशि आपको 477 रुपये देगी मुफ़्त बोनस प्राप्त करें,क्लिकtelegram:@deltin55com

पैरों की देखभाल में मदद करेगा एप्पल साइडर विनेगर, टैनिंग से लेकर इन्फेक्शन तक दूर होगी सभी समस्याएं

cy520520 2025-9-25 17:57:26 views 874

  पैरों की सुरक्षा करेंगा एप्पल साइडर विनेगर (Picture Credit- Freepik)





लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। पैरों की स्किन अक्सर नजरअंदाज कर दी जाती है, जबकि यह शरीर का वह हिस्सा है जो दिनभर धूल, गंदगी, पसीने और टाइट जूतों के कारण कई समस्याओं से घिरा रहता है। फंगल इंफेक्शन, बदबू, टो फंगस, टैनिंग, ड्राई स्किन और फोड़े-फुंसी जैसी समस्याएं आम हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इनसे छुटकारा पाने के लिए दवाइयों का सहारा लेना पड़ता है, लेकिन एक नेचुरल घरेलू उपाय है जो इन समस्याओं को जड़ से खत्म करने में मदद करता है, और वो है एप्पल साइडर विनेगर। जी हां ये बिल्कुल सच है कि ये हमारे पैरों को कई तरह लाभ पहुंचाता है।  आइए जानते हैं इनसे मिलने वाले फायदों और इस्तेमाल के तरीकों के बारे में-


एंटीफंगल गुण

एप्पल साइडर विनेगर में मौजूद एसिटिक एसिड फंगल इंफेक्शन को रोकता है और स्किन पर बैक्टीरिया व फंगस को बढ़ने नहीं देता।
पैरों के पसीने और दुर्गंध से राहत

इसके एंटीबैक्टीरियल गुण बदबू पैदा करने वाले बैक्टीरिया को नष्ट करते हैं, जिससे पैरों की ताजगी बनी रहती है।


टो फंगस से आराम पहुंचाए

विनेगर फंगल संक्रमण को रोकता है जिससे नाखूनों के आस-पास की त्वचा को संक्रमण से बचाया जा सकता है।dehradun-city-general,Dehradun City news,Uttarakhand Mahak Kranti Policy,aromatic farming Uttarakhand,fragrant crops promotion,farmers income Uttarakhand,agriculture development Uttarakhand,aroma valleys Uttarakhand,MSME processing plants,Uttarakhand agriculture news,subsidies for farmers Uttarakhand,uttarakhand news
टैनिंग को करे दूर

यह स्किन की ऊपरी डेड सेल्स को हटाने में सहायक होता है, जिससे धूप से काली पड़ी स्किन साफ होती है।
फोड़े-फुंसी में राहत

इसके एंटीसेप्टिक गुण स्किन त्को शांत करते हैं और सूजन व जलन को कम करते हैं।
ड्राई स्किन की समस्या में मददगार

यह स्किन को हाइड्रेट करता है और पीएच लेवल को संतुलित रखता है, जिससे पैरों के रूखापन और फटने की समस्या कम होती है।


इस्तेमाल का तरीका

  • फुट सोक विधि- इसके लिए एक टब में गुनगुना पानी भरें।उसमें 1 कप एप्पल साइडर विनेगर डालें।अब पैरों को इसमें 15–20 मिनट तक भिगोकर रखें। फिर साफ तौलिए से पोंछकर माइल्ड मॉइश्चराइज़र लगाएं।
  • स्पॉट ट्रीटमेंट- इसके लिए एक कॉटन बॉल में विनेगर लें और फंगल प्रभावित जगह पर लगाएं।10 मिनट बाद धो लें और सूखा रखें।
  • ड्राई स्किन के लिए- 1 भाग विनेगर और 2 भाग पानी मिलाकर स्प्रे बोतल में भरें। रोजाना पैरों पर छिड़काव करें।

सावधानियां

  • सीधे विनेगर का प्रयोग बहुत संवेदनशील त्वचा पर न करें।
  • त्वचा पर कट या घाव हो तो इसका प्रयोग न करें।
  • बेहतर असर के लिए हफ्ते में 3-4 बार प्रयोग करें।


यह भी पढ़ें- Weight Loss के लिए किस समय पीना चाहिए Apple Cider Vinegar? जानिए सही तरीका और फायदे



यह भी पढ़ें- कई मर्ज की दवा है Apple Cider Vinegar! रोज सुबह एक चम्मच पीने से शरीर में दिखेंगे 7 बेहतरीन बदलाव
like (0)
cy520520Forum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Explore interesting content

cy520520

He hasn't introduced himself yet.

210K

Threads

0

Posts

710K

Credits

Forum Veteran

Credits
79306