LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1037
गाजियाबाद को मिलीं ई-बसें। जागरण
जागरण संवाददाता, साहिबाबाद (गाजियाबाद)। गाजियाबाद से दूसरे शहरों के लिए चलाने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम को 37 ई-बसें तो मिल गई हैं, लेकिन अभी उनका विभिन्न कारणों से संचालन नहीं हो पा रहा है। निगम के पास उनके संचालन के लिए चालक भी नहीं है।
अब परिवहन निगम ने मुख्यालय के आदेश पर इन बसों के संचालन के लिए भर्ती शुरू कर दी है। साहिबाबाद डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश कुमार ने बताया कि करीब 50 से अधिक चालकों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। जो भी आवेदन आता है उसी का टेस्ट कराकर आगे की प्रक्रिया शुरू कर दी जाती है।
यह भी पढ़ें- ‘शादी से नाखुश और शराब-बीड़ी की लत’, पति की जीभ काटने की वजह अंडा करी नहीं कुछ और ही निकली
इस माह चालकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर अगले माह संचालन शुरू कर दिया जाएगा। चालक को 2.28 रुपये प्रति किलोमीटर से मानदेय मिलेगा। उनका कहना है कि भर्ती प्रक्रिया पूरी होने तक चार्जिंग स्टेशन बनने का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा। |
|