युवक ने स्वयं को हिंदू नाम से परिचित कराते हुए युवती से बातचीत की। प्रतीकात्मक
जागरण संवाददाता, श्रीनगर गढ़वाल। नगर क्षेत्र में इंटरनेट मीडिया के माध्यम से नाम बदलकर एक युवती से संपर्क करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि युवक ने स्वयं को हिंदू नाम से परिचित कराते हुए युवती से बातचीत की और बाद में उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की। आरोपित युवक उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद का निवासी है और वर्तमान में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय में बीएससी अंतिम वर्ष में अध्ययनरत है। घटनाक्रम को लेकर एक वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।
मंगलवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य लखपत भंडारी अपने समर्थकों के साथ आरोपित युवक को कोतवाली लेकर पहुंचे और पुलिस से उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। लखपत भंडारी का आरोप है कि युवक मुस्लिम समुदाय का है और हाल में श्रीनगर क्षेत्र में निवास कर रहा था। उसने इंटरनेट मीडिया पर नाम बदलकर युवती से संपर्क किया और बाद में उसे मानसिक रूप से प्रताड़ित किया।
आरोप है कि युवक की हरकतों से परेशान होकर युवती ने आत्महत्या का भी प्रयास किया। भंडारी ने कहा कि उनके पास युवक के खिलाफ सबूत भी मौजूद हैं।
उप निरीक्षक शशि भूषण ने बताया कि नाम बदलकर युवती से बातचीत करने और ब्लैकमेल करने की शिकायत को लेकर कुछ लोग कोतवाली पहुंचे थे। युवक से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल इस मामले में कोई लिखित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- गढ़वा में सामने आया लव जिहाद का मामला, शादी का झांसा देकर यौन शोषण; गर्भपात कराने का आरोप
यह भी पढ़ें- Hamirpur Love Jihad का खौफनाक सच; सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाया लाज, वहीं दरिंदगी की कहानी रच Viral की किशोरी का अश्लील Video |
|