LHC0088 • 3 hour(s) ago • views 1046
सांकेतिक तस्वीर।
जागरण संवाददाता, अमरोहा। जनपद में तीन अलग-अलग हादसों में दो बहन समेत चार लोगों की मौत हो गई। पहला हादसा मंगलवार रात लगभग 10 बजे नौगावां सादात क्षेत्र में बिजनौर-मुरादाबाद मार्ग पर हुआ। मुरादाबाद के हैदर अली अपनी पत्नी गुलिस्ता व साली गुलफिशा के साथ बाइक से जनपद बिजनौर के गांव फैजपुर से घर लौट रहे थे।
बाइक की ट्रक से टक्कर
कुमखिया चौकी के सामने उनकी बाइक सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में गुलिस्ता व गुलफिशा की मौके पर मौत हो गई। दूसरा हादसा भी नौगावां सादात क्षेत्र में मंगलवार रात लगभग 11 बजे हुआ है। अमरोहा के अरशद व फैज स्कूटी से नौगावां सादात गए थे। रात लौटते वक्त वापस लौट रहे थे। रास्ते में स्कूटी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में फैज की मौत हो गई,जबकि अरशद घायल है। फैज बी.फार्मा का छात्र था।
तीसरे हादसे में रोडवेज बस घुसी डीसीएम में
तीसरा हादसा भी मंगलवार रात डिडौली क्षेत्र में लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर हुआ । दिल्ली की ओर से आ रही बिजली मोटर लदी डीसीएम फ्लाईओवर पर खराब हो गई थी। इसी बीच पीछे से आ रही रोडवेज बस उसमें घुस गई। हादसे में डीसीएम चालक की मौत हो गई। जबकि बस में सवार चालक समेत 12 लोग घायल हुए हैं। |
|