डायल 112 की सूचना पर पहुंची पुलिस
संवाद सूत्र,खिजरसराय। जिले के सरबहदा थाना क्षेत्र के स्थानीय बाजार में एक निजी मकान में छत्तीसगढ़ से सात लड़कियों के होने की सूचना पर पुलिस ने मंगलवार को छापामारी की। छापामारी कर पुलिस सात लड़की और उनके भाई-भाभी को हिरासत में लेकर सरबहदा थाना में लाया गया। जहां पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की।
यह कार्रवाई सरबहदा बाजार निवासी रामलखन चौहान के घर में की गई, जहां यह युवतियां रह रही थी। पुलिस के अनुसार, हिरासत में ली गई सभी सातों युवतियां छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। पूछताछ के दौरान युवतियों ने पुलिस को बताया कि सरस्वती पूजा में आर्केस्ट्रा में नाच-गाना करने के लिए संचालक द्वारा बुलाया गया था।
सभी युवती तीन दिन पहले यहां आई थी। वह सभी सरबहदा बाजार में एक किराये के मकान में रहकर आर्केस्ट्रा कार्यक्रमों में नाच-गाने का कार्य करते है।
डायल 112 पर शिकायत
इस संबंध में सरबहदा थाना प्रभारी निशा कुमारी ने बताया कि डायल 112 को किसी व्यक्ति द्वारा बिहार के बाहर से लड़की लाकर रखने की जानकारी दी। उसके बाद डायल 112 और उसके बाद सरबहदा की पुलिस वहां पर पहुंची। सभी लड़कियां बालिग है, स्वेच्छा से नाच गाना कर अपना और परिवार का पालन पोषण करती है।
सभी युवतियों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया, जहां उनके पहचान पत्र, यहां आने का उद्देश्य, ठहरने की अनुमति तथा आर्केस्ट्रा संचालन से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच की गई।
आधार कार्ड और आवेदन लेने के बाद छोड़ा
थाना प्रभारी ने बताया कि उन लड़कियों के साथ उनके भाई और भाभी भी साथ में थी। उनसे और मकान मालिक से लड़कियों के ठहरने के बारे में लिखित जानकारी ली है। जांच पूरी होने के बाद युवतियों के स्वजनों से बातचीत एवं सत्यापन किया गया। सभी लड़कियों का आधार कार्ड और आवेदन लेने के बाद जांच उपरांत छोड़ दिया गया है। |
|