झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने 11वीं परीक्षा को लेकर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है।
जागरण संवाददाता, रांची। झारखंड अधिविद्य परिषद (जैक) ने 11वीं परीक्षा को लेकर परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। परीक्षा ओएमआर शीट पर राज्यभर के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।
परीक्षा केवल पांच विषयों में ली जाएगी, जिसमें छात्रों द्वारा चयनित मुख्य विषय शामिल होंगे। परीक्षा 25 से 27 फरवरी 2026 तक आयोजित होगी।
25 फरवरी पहली पाली में विज्ञान व वाणिज्य संकाय के लिए कोर भाषा तथा दूसरी पाली में कला संकाय के लिए कोर भाषा की परीक्षा होगी। 26 फरवरी को विज्ञान व वाणिज्य के लिए भौतिकी, रसायन, गणित, जीवविज्ञान तथा कला संकाय के लिए वैकल्पिक विषय की परीक्षा होगी।
27 फरवरी को विज्ञान व वाणिज्य के लिए वैकल्पिक विषय (तृतीय व चतुर्थ) तथा कला संकाय के लिए ऐच्छिक भाषा की परीक्षा ली जाएगी।
जैक ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक विषय में 40 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे, जबकि 10 अंकों का आंतरिक मूल्यांकन संबंधित 2 विद्यालय या महाविद्यालय स्तर पर किया जाएगा।
परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 16 फरवरी से परिषद की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकेगा। आंतरिक मूल्यांकन के अंकों की आनलाइन प्रविष्टि 2 से 14 मार्च तक की जाएगी। परीक्षा के दिन सभी परीक्षार्थियों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय भी दिया जाएगा। |