स्वास्थ्य भवन चौराहे पर प्रदर्शन करते आम आदमी पार्टी के सदस्याों को रोकते पुलिसकर्मी । जागरण
जागरण संवाददाता, लखनऊ। काशी में प्राचीन मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में मंगलवार को स्वास्थ्य भवन चौराहे पर आम आदमी पार्टी के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन के बाद आम आदमी पार्टी की ओर से राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपकर मंदिर ध्वस्तीकरण पर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की गई। प्रदर्शन के दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हुई कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में ले लिया, जिन्हें बाद में छोड़ दिया गया।
प्रदर्शन के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाए। प्रदेश प्रवक्ता प्रिंस सोनी ने कहा कि मंदिरों को तोड़ा जाना पूरे हिंदू समाज की आस्था पर सीधा हमला है।
जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि भाजपा सरकार की तानाशाही और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राजधानी की सड़कों पर जनता की आवाज बुलंद हुई है। |