इलाज के दौरान आरोपित ने पीड़ित को झांसे में लिया और ठग लिए चार लाख रुपये।
जागरण संवाददाता, चंडीगढ़। पीजीआई में इलाज कराने आए एक युवक से सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की ठगी की गई है। पुलिस ने मोहाली निवासी संजय कुमार ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सेक्टर-11 थाना पुलिस कर रही है, लेकिन आरोपित की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो सकी है।
रायपुरकलां निवासी हरविंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह 2 मई से 11 मई 2025 तक मानसिक बीमारी के कारण पीजीआई में भर्ती था। इसी दौरान उसकी मुलाकात संजय कुमार ठाकुर से हुई, जिसका बेटा भी पीजीआई में इलाज के लिए भर्ती था। आरोपित ने हरविंदर से उसके पेशे के बारे में पूछा और उसे सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया।
हरविंदर का आरोप है कि उसने पीजीआइ परिसर में अपनी मां की मौजूदगी में 15,900 रुपये नकद आरोपित को दिए। इसके बाद 22 मई 2025 को आरोपित ने उससे नौकरी के नाम पर 3.15 लाख और मांगे। हरविंदर ने 23 मई से 9 जून 2025 के बीच आरोपित को 2,65,809 रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए और बाकी रकम नकद दी।
आरोपित ने 3 जून 2025 तक नियुक्ति पत्र देने का वादा किया था, लेकिन न तो नौकरी मिली और न ही कोई नियुक्ति पत्र। हरविंदर ने बाद में पता लगाया कि आरोपित पहले भी कई लोगों से इसी तरह ठगी कर चुका है। जब उसने पैसे वापस मांगे, तो आरोपित ने आश्वासन दिया, लेकिन रकम लौटाई नहीं गई। इसके बाद हरविंदर ने एसएसपी पब्लिक विंडो में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया। |