गाजियाबाद में ठगी का मामला सामने आया। जागरण
जागरण संवाददाता, गाजियाबाद। गाजियाबाद में साइबर अपराधियों ने तीन लोगों के 3.49 लाख रुपये आनलाइन खरीदारी और दूसरे खातों में ट्रांसफर कर लिए। दो पीड़ितों के क्रेडिट कार्ड से आनलाइन खरीदारी की गई है। पीड़ितों ने परेशान होकर पुलिस से मामले की शिकायत की है।
आदित्य वर्ल्ड सिटी निवासी शिवेंद्र प्रताप सिंह के एसबीआइ क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग कर साइबर अपराधियों ने 1.85 लाख रुपये निकाल लिए। पीड़ित शिवेंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि 24 दिसंबर की रात लगभग साढ़े 11 बजे उनके क्रेडिट कार्ड से अमेजन पर खरीदारी करते हुए किसी ने 1.85 लाख रुपए खर्च कर दिए। उन्हें इस धोखाधड़ी का पता अगले दिन सुबह बैंक से मिले अलर्ट मैसेज के बाद चला।
पीड़ित ने तत्काल बैंक से संपर्क कर क्रेडिट कार्ड ब्लाक कराया। साइबर ठगों ने इसी तरह आदित्य वर्ल्ड सिटी निवासी भूपेंद्र गुरूरानी के क्रेडिट कार्ड से सात जनवरी को सात बार में 1.14 लाख रुपये सात ट्रांजेक्शन में ट्रांसफर कर लिए। जबकि शुरुआती दो ट्रांजेक्शन फेल हो गए। पीड़ित ने अगले दिन सुबह मैसेज देखने पर कार्ड ब्लाक कराकर शिकायत की है। दोनों पीड़ितों ने वेव सिटी थाने में शिकायत देकर केस दर्ज कराया है।
साइबर ठगी का अन्य मामला सिहानी गेट थानाक्षेत्र की आनंद विहार कालोनी निवासी प्रवेंद्र प्रताप के साथ हुआ। पीड़ित के मुताबिक उन्होंने अपने पिता को स्पीड पोस्ट किया था। उसका स्टेटस देखने के लिए उन्होंने आनलाइन चेक किया।
पीड़ित का कहना है कि कुछ ही देर में उनके पास फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें बताया कि उनका कुरियर रुका हुआ है। आरोपित ने उनके मोबाइल पर एक लिंक भेजा। लिंक ओर क्लिक करने के बाद उनके खाते से 50 हजार रुपए निकल गए। परेशान होकर पीड़ित ने सिहानी गेट थाने में केस दर्ज कराया है। |
|