Lucknow Diversion: सुबह 8 बजे से डायवर्जन हो जाएगा लागू, इन रास्तों से नहीं जा सकेंगे वाहन

Chikheang 2025-9-25 17:57:18 views 899
  कन्याओं के भोज कार्यक्रम के चलते कल राजभवन के आसपास लागू रहेगा डायवर्जन





जागरण संवाददाता, लखनऊ। राजभवन में 5100 कन्या भोज के चलते गुरुवार(25 सितंबर) को डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगी। पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) ट्रैफिक कमलेश दीक्षित ने बतााय कि सुबह आठ बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक व्यवस्था लागू रहेगी। इस दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर ट्रैफिक कंट्रोल नंबर 9454405155 पर संपर्क कर सकते हैं। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें


यह रहेगी व्यवस्था

-बन्दरियाबाग चौराहा से राजभवन, डीएसओ चौराहा, हजरतगंज की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि गोल्फ क्लब चौराहा या लालबत्ती चौराहा, एसएन ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे।



-लालबत्ती चौराहा से प्रेरणा केन्द्र तिराहा, एनेक्सी तिराहा, सिसेंडी तिराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि बन्दरियाबाग चौराहा, गोल्फ क्लब चौराहा व एसएन ओवरब्रिज होकर जा सकेंगे। -हजरतगंज चौराहा से डीएसओ चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि सिकन्दरबाग चौराहा या रायल होटल चौराहा होते हुए जा सकेंगे।RPSC Recruitment 2025, RPSC Recruitment, RPSC Assistant Professor vacancy, rpsc assistant Professor, rpsc vacancy 2025, rpsc vacancy 2025 notice

-रायल होटल चौराहा से सिसेण्डी तिराहा, डीएसओ चौराहा/एनेक्सी तिराहा, प्रेरणा केन्द्र तिराहा, लालबत्ती चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि हजरतगंज चौराहा, सिकन्दरबाग चौराहा या बर्लिग्टन चौराहा होकर जा सकेंगे।



-1090 चौराहा से कोई भी रोडवेज बसे गोल्फ क्लब चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा की तरफ नहीं जा सकेगी, बल्कि बैकुण्ठ धाम तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होते हुए जा सकेंगी।

-पार्क रोड चौराहा से डीएसओ चौराहा की तरफ नहीं जा सकेंगे, बल्कि हजरतगंज चौराहा या गोल्फ क्लब चौराहा होते हुए जा सकेंगे।

-डीएसओ चौराहा से पार्क रोड चौराहा तक व पार्क रोड चौराहा से हजरतगंज चौराहा तक एकल मार्ग निलम्बित रहेगा।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com