search
 Forgot password?
 Register now
search

Ranveer Singh की मां ने मेहंदी से लिखावाया पोती दुआ का नाम, इंटरनेट पर छाई क्यूट फोटो

deltin33 4 hour(s) ago views 554
  

अंजू भवनानी ने लिखवाया पोती का नाम (फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम)



एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा के स्टार किड्स की फेहरिस्त में सुपरस्टार रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की लाडली दुआ सिंह का नाम भी शामिल होता है। बीते साल रणवीर और दीपिका ने अपनी बेटी दुआ की प्यारी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिनमें पहली बार दुआ के क्यूट चेहरे की झलक सबको देखने को मिली थी।  

अपनी पोती को लेकर दुआ की दादी और रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी भी काफी चर्चा में रहती हैं। अब अंजू ने अपने हाथ पर पोती दुआ का नाम मेहंदी से लिखवाया है, जिसकी तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है। आइए एक नजर इस फोटो पर डालते हैं।
दुआ दादी ने लिखवाया पोती का नाम

रणवीर सिंह की मां अंजू भवनानी यूं तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। लेकिन कई मौके पर वह अपनी पोती दुआ की वजह से सुर्खियां बटोरती रहती हैं। मौजूदा समय में सोशल मीडिया पर अंजू भवनानी की एक लेटेस्ट तस्वीर सामने आई है, जिसमें उन्होंने मेहंदी से अपनी पोती दुआ का नाम लिखवाया है। उनकी इस फोटो को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि वह अपनी पोती को कितना ज्यादा प्यार करती हैं।  

  

यह भी पढ़ें- Deepika Padukone ने फैंस को दिखाई प्यारी दुआ की एक झलक, मौसी अनीषा ने धोखे से रिवील कर दिया घर का नाम

आलम ये है कि सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण की सास की ये फोटो तेजी से वायरल हो रही हैं और फैंस उनकी इस तस्वीर पर जमकर लाइक कमेंट कर रहे हैं। इसमें कोई दोहराए नहीं है कि माता-पिता को अपने बच्चों के बच्चे से अधिक लगाव होता है, जोकि फिलहाल अंजू भवनानी की इस फोटो को देखकर साफ जाहिर होता है।  

  

ये पहला मौका नहीं है जब रणवीर सिंह की मां ने अपनी पोती के लिए इस तरह से प्यार जाहिर किया है। इससे पहले अंजू ने दुआ के थ्री मंथ बर्थडे सेलिब्रेशन के मौके पर हेयर डोनेट किए थे और एक अनोखी मिसाल कायम की थी। इससे ये साफ जाहिर होता है कि रणवीर और दीपिका से ज्यादा दुआ अपनी दादी की भी काफी चहेती हैं।  
कब हुआ था दुआ का जन्म

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की बेटी दुआ सिंह एक साल ज्यादा बढ़ी हो गई हैं। साल 8 सितंबर 2024 को दीपिका ने दुआ को जन्म दिया था। इसके बाद से उनकी बेटी बी टाउन की सबसे फेमस स्टार बन किड बन चुकी हैं।  

यह भी पढ़ें- दीपिका पादुकोण बनने वाली थीं \“सपना दीदी\“, इरफान खान थे O\“ Romeo के गैंगस्टर, शाहिद कपूर के पास कैसे आई फिल्म?
like (0)
deltin33administrator

Post a reply

loginto write comments
deltin33

He hasn't introduced himself yet.

1510K

Threads

0

Posts

4610K

Credits

administrator

Credits
464542

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com