क्या होगा अगर 30 दिनों तक रोज पिएंगे संतरे का जूस? (Picture Courtesy: Freepik)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर भारतीय अपनी सुबह की शुरुआत गर्मागर्म चाय से करते हैं। लेकिन सुबह-सुबह खाली पेट चाय पीने की आदत सेहत के लिहाज से बहुत अच्छी नहीं है। ऐसे में अगर आप सुबह की शुरुआत एक गिलास ऑरेंज जूस (Orang Juice in Morning Benefits) से करें, तो जानते हैं आपके शरीर में कैसे बदलाव हो सकते हैं?
सुबह-सुबह विटामिन-सी से भरपूर ऑरेंज जूस पीने से आपके शरीर में कई कमाल के बदलाव हो सकते हैं। आइए जानें 30 दिनों तक रोज सुबह संतरे का जूस पीने से आपके शरीर में कैसे बदलाव (Benefits of Drinking Orange Juice) दिखाई दे सकते हैं।
विटामिन-सी का पावर हाउस
चाय में कैफीन और टैनिन होता है, जबकि संतरे का जूस विटामिन-सी, फोलेट और पोटेशियम का भंडार है। एक महीने तक रोज ऑरेंज जूस पीने से आपका इम्यून सिस्टम काफी मजबूत हो जाएगा। आप महसूस करेंगे कि आपको मौसमी सर्दी-खांसी और थकान कम हो रही है। विटामिन-सी शरीर में व्हाइट ब्लड सेल्स बनाने में मदद करता है, जो बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं।
(Picture Courtesy: Freepik
त्वचा में प्राकृतिक चमक
चाय कभी-कभी डिहाइड्रेशन का कारण बनता है, जिससे त्वचा बेजान दिख सकती है। वहीं, संतरे के जूस में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स और पानी की मात्रा आपकी त्वचा को अंदर से हाइड्रेट करती है। विटामिन-सी कोलेजन बनाने में मददगार है, जो झुर्रियों को कम करता है और त्वचा को जवां और चमकदार बनाता है।
पाचन तंत्र में सुधार
सुबह खाली पेट दूध वाली चाय पीने से कई लोगों को एसिडिटी या ब्लोटिंग की समस्या होती है। संतरा फाइबर से भरपूर होता है, जो पाचन क्रिया को दुरुस्त करता है। यह शरीर को डिटॉक्स करने और कब्ज जैसी समस्याओं से राहत दिलाने में मदद करता है। हालांकि, अगर आपको बहुत ज्यादा एसिडिटी रहती है, तो इसे खाली पेट लेने से पहले थोड़ा सावधान रहना चाहिए।
एनर्जी लेवल में बदलाव
चाय पीने से आपको कैफीन की वजह से तुरंत किक मिलती है, लेकिन वह उतनी ही जल्दी खत्म भी हो जाती है। संतरा नेचुरल शुगर से भरपूर होता है, जो धीरे-धीरे एनर्जी रिलीज करता है। इससे आप दोपहर तक खुद को ज्यादा एक्टिव और एनर्जेटिक महसूस करेंगे।
इन बातों का जरूर ध्यान रखें
- चीनी न मिलाएं- बाजार के डिब्बाबंद जूस की जगह घर का निकला ताजा जूस पिएं। डिब्बाबंद जूस में एडेड शुगर होती है जो फायदे की जगह नुकसान कर सकती है।
- दांतों का ख्याल- संतरे के रस में साइट्रिक एसिड होता है, जो दांतों के इनेमल को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए जूस पीने के तुरंत बाद सादे पानी से कुल्ला जरूर करें।
- डायबिटीज- अगर आपको डायबिटीज है, तो जूस की जगह पूरा फल खाना बेहतर है, ताकि आपको फाइबर मिले और ब्लड शुगर अचानक न बढ़े।
यह भी पढ़ें- सर्दियों में बार-बार पीते हैं दूध वाली चाय? कहीं पड़ न जाए सेहत पर भारी, जानें इसके 6 नुकसान
यह भी पढ़ें- चाय-कॉफी लिए बिना फ्रेश होने नहीं जा पाते आप? एक्सपर्ट ने बताया- किस समस्या का है संकेत
Disclaimer: लेख में उल्लिखित सलाह और सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के उद्देश्य के लिए हैं और इन्हें पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी सवाल या परेशानी हो तो हमेशा अपने डॉक्टर से सलाह लें। |
|