ऑनलाइन शॉपिंग करने से पहले अपनाएं ये सेफ्टी टिप्स (Image Source: AI-Generated)
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। बस से क्लिक और घर बैठे सामान आपके हाथ में...आज के समय में ज्यादातर लोग ऑनलाइन शॉपिंग पर निर्भर रहते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऑनलाइन सामान मंगवाना जितना आसान होता है, उतना ही खतरनाक भी हो सकता है। जी हां, कई लोग बिना ज्यादा जानकारी लिए कपड़े, जूते व घर का अन्य सामान खरीद तो लेते हैं, लेकिन कई बार वह ऐसी गलती कर बैठते हैं, जिससे उनको भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है।
दरअसल, स्मार्ट शॉपिंग का मतलब सिर्फ अच्छे ऑफर ढूंढना नहीं है, बल्कि सुरक्षित और भरोसेमंद तरीके से खरीदारी करना भी है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करना पसंद करते हैं, तो ये आर्टिकल आपके लिए है। आज हम आपके लिए कुछ आसान और जरूरी टिप्स लेकर आए हैं, जिससे आप सुरक्षित और बेफिक्र शॉपिंग कर सकते हैं।
सही वेबसाइट चुनें
ऑनलाइन शॉपिंग की सबसे पहली और जरूरी बात है कि आप सही और भरोसेमंद वेबसाइट या ऐप ही इस्तेमाल करें। अगर आप बड़ी और फेमस ई-कॉमर्स साइट्स से सामान मंगवाते हैं, तो यह काफी सुरक्षित माना जाता है। वहीं, अनजान वेबसाइट्स पर भरोसा न करें, क्योंकि ये नकली प्रोडक्ट भेज सकते हैं या पैसे लेने के बाद डिलीवरी नहीं देते।
प्रोडक्ट रिव्यू और रेटिंग पढ़ें
अगर आप डिजिटल तरीके से शॉपिंग कर रहे हैं, तो प्रोडक्ट खरीदने से पहले उसके बारे में कस्टमर रिव्यू और रेटिंग जरूर पढ़ें। रिव्यू से पता चलता है कि प्रोडक्ट क्वालिटी में कैसा है और डिलीवरी समय पर हुई या नहीं।
रिव्यू पढ़ने में सिर्फ कुछ मिनट लगते हैं, लेकिन यह आपके पैसे की बचत कर सकता है। साथ ही, खरीदारी करने से पहले प्रोडक्ट के सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशन ध्यान से पढ़ें।
डिस्काउंट पर पूरी तरह भरोसा न करें
अक्सर लोग ऑफर या डिस्काउंट के चक्कर में फंस जाते हैं, जिससे उन्हें कई बार भारी नुकसान भी झेलना पड़ता है। ऐसे में आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आंख बंद करके ऑफर पर एकदम भरोसा न करें। प्रोडक्ट को दूसरी वेबसाइड्स पर भी चेक और इनमें फर्क की पहचान करना न भूलें। ऑनलाइन साइट्स अक्सर बड़े डिस्काउंट दिखाती हैं, लेकिन हर ऑफर सही नहीं होता।
सुरक्षित भुगतान का इस्तेमाल करें
ऑनलाइन पेमेंट करते समय हमेशा सुरक्षित और भरोसेमंद मोड का इस्तेमाल करें। ऐसे में क्रेडिट/डेबिट कार्ड, डिजिटल वॉलेट या नेट बैंकिंग सुरक्षित ऑप्शन हैं। ध्यान रखें कि अनजान लिंक या ईमेल के जरिए पैसे न भेजें। पेमेंट करते समय OTP का ध्यान रखें। यह आपके अकाउंट को सुरक्षित रखता है।
डिलीवरी और रिटर्न पॉलिसी पढ़ें
हर वेबसाइट पर डिलीवरी और रिटर्न पॉलिसी अलग होती है। खरीदारी करने से पहले जान लें कि प्रोडक्ट कब आएगा और उसे वापस कैसे किया जा सकता है। कभी-कभी प्रोडक्ट सही साइज या कलर में नहीं आता। इसलिए रिटर्न पॉलिसी पता होने से आप आसानी से बदलाव या रिफंड कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें - खाना खिलाने वालों का एहसान नहीं भूलते कौवे, बालकनी पर मिलने वाली छोटी-छोटी चीजें हैं दोस्ती का सबूत
यह भी पढ़ें - लेफ्ट या राइट... आखिर क्यों हमें बिस्तर के एक ही तरफ आती है अच्छी नींद? |