सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को ईडी का समन। (फाइल फोटो)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईडी ने आंध्र प्रदेश के कथित 3,500 करोड़ रुपये के शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में वाईएसआर कांग्रेस के सांसद पीवी मिधुन रेड्डी को पूछताछ के लिए समन जारी किया है।
राजमपेट से सांसद मिधुन रेड्डी को 23 जनवरी को ईडी के क्षेत्रीय कार्यालय में पेश होने को कहा गया है, जहां उनका बयान धन-शोधन निवारण अधिनियम के तहत दर्ज किया जाएगा।
क्या है मामला?
यह मामला वाईएसआर कांग्रेस की पिछली सरकार के कार्यकाल (2019-2024) में लागू की गई शराब नीति से जुड़ा है। मिधुन रेड्डी को आंध्र प्रदेश पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने जुलाई 2025 में आरोपित बनाया था और गिरफ्तार भी किया था। वह फिलहाल जमानत पर बाहर हैं।
क्या है आरोप?
ईडी ने इस मामले में पूर्व सांसद विजयसाइ रेड्डी को भी 22 जनवरी को तलब किया है। एसआईटी की एफआईआर में आरोप है कि शराब कारोबार से जुड़े अवैध धन को विजयसाइ रेड्डी के जरिए पूर्व मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी तक पहुंचाया गया। हालांकि जगन मोहन रेड्डी ने इन आरोपों को राजनीतिक साजिश बताया है और उन्हें अब तक आरोपित नहीं बनाया गया है।
यह भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में व्यक्ति ने मुर्गे की लड़ाई में जीते 1.53 करोड़ रुपये, एक रात में करोड़पति बना शख्स |
|