जागरण संवाददाता, लखनऊ। एलडीए की प्रवर्तन जोन तीन की टीम ने सोमवार को काकोरी क्षेत्र में अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलाया। 60 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही छह अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त किया गया।
प्रवर्तन जोन-तीन के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि काकोरी के ग्राम-बेहटा में अभियान चलाया गया।
इस दौरान श्रीलाल गौतम, मंसूर, पुतान सिंह, रिजवान, विनोद सिंह, रवि यादव व अन्य द्वारा 60 बीघा क्षेत्रफल में की जा रही छह अवैध प्लाटिंग पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई।
जिसमें निजी विकासकर्ताओं द्वारा स्थल पर विकसित की गयी सड़क, नाली, बाउंड्रीवाल, साइट आफिस, इंट्री गेट आदि को ध्वस्त कर दिया गया। |