सराफा की दुकान में गहने पसंद करते खरीदार
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर। वैश्विक स्तर पर युद्ध जैसी स्थिति, औद्योगिक उपयोग और निवेश की बढ़ती प्रवृत्ति के कारण सोने-चांदी के दाम लगातार नए रिकार्ड बना रहे हैं। सोमवार को सोना जहां एक लाख 48 हजार 500 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया, वहीं चांदी ने तीन लाख दो हजार रुपये प्रति किलो का आंकड़ा छू लिया।
सराफा व्यापारियों के अनुसार, अभी दोनों धातुओं के दामों में और तेजी आने की संभावना है। महंगाई के बावजूद सहालग और विवाह समारोहों के चलते बाजार में खरीदारी बनी हुई है। हालांकि, ग्राहक अब भारी आभूषणों के बजाय हल्के वजन और छोटे साइज के आभूषणों को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी को देखते हुए सराफा व्यापारियों ने भी हल्के और कम वजन के आभूषण तैयार करने शुरू कर दिए हैं।
22 कैरेट के साथ-साथ 18 कैरेट और अब 14 कैरेट के आभूषणों की मांग भी बढ़ने लगी है। 24 कैरेट में आभूषण नहीं बनने के कारण लोग सोने-चांदी के सिक्कों को निवेश के रूप में खरीद रहे हैं। पहले जहां लोग प्रापर्टी में निवेश करते थे, वहीं अब सोने के सिक्कों को सुरक्षित निवेश का माध्यम माना जा रहा है, जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर आसानी से भुनाया जा सकता है।
सराफा व्यापारियों ने ग्राहकों को पक्का बिल लेने और जीएसटी का भुगतान करने की सलाह दी है, ताकि उन्हें शुद्ध और प्रमाणिक आभूषण मिल सकें। उनका कहना है कि मौजूदा वैश्विक हालात को देखते हुए आने वाले समय में सोने-चांदी के दाम और बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: PHC में लोगों की जान से खिलवाड़, सरकारी कुर्सी पर बैठकर बाहरी व्यक्ति दे रहा था दवा |
|