search
 Forgot password?
 Register now
search

Sitamarhi News: 252 करोड़ का बैंक लिंकेज, 19 हजार से अधिक जीविका दीदियों को मिला आर्थिक संबल

Chikheang 3 hour(s) ago views 878
  



अमित सौरभ, सीतामढ़ी। समृद्धि यात्रा के तहत सोमवार को जिले के बेलसंड प्रखंड अंतर्गत चंदौली पंचायत स्थित पीएम हितनारायण विद्यालय में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के दौरान जीविका स्वयं सहायता समूहों को बड़ी सौगात मिली। इस अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा 4813 जीविका स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी 19,124 दीदियों को 252 करोड़ रुपये का बैंक लिंकेज प्रदान किया गया, जिससे महिलाओं को स्वरोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आर्थिक रूप से और अधिक सशक्त बन सकेंगी।

वहीं, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 386 लक्षित परिवारों को आर्थिक सहयोग के लिए एक करोड़ 19 लाख 84 हजार रुपये का डमी चेक भी प्रदान किया गया।

मुख्यमंत्री के आगमन पर कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा विकास योजनाओं से संबंधित स्टाल लगाए गए। इनमें जीविका, सीतामढ़ी द्वारा लगाए गए स्टाल ने मुख्यमंत्री का विशेष ध्यान आकर्षित किया। स्टॉल पर जीविका दीदियों द्वारा अगरबत्ती निर्माण, डॉल निर्माण, मैक्रोम कला से तैयार सजावटी वस्तुएं तथा मशरूम उत्पादन से संबंधित उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।

दीदियों की मेहनत, कौशल और आत्मनिर्भरता को देखकर मुख्यमंत्री ने उनकी सराहना करते हुए कहा कि जीविका के माध्यम से महिलाएं आर्थिक रूप से मजबूत हो रही हैं और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है।

कार्यक्रम के दौरान जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। समृद्धि यात्रा के इस पड़ाव पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, स्वयं सहायता समूहों की दीदियां तथा प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जीविका के राज्य कार्यालय से राजीव कुमार, परियोजना प्रबंधक एवं जिला कार्यालय से उमा शंकर भगत, जिला परियोजना प्रबंधक, अभिषेक कुमार, तरुण कुमार प्रबंधक, सूक्ष्म वित्त, अजय कंठ प्रबंधक, आईबीसीबी, अभिषेक शेखर प्रबंधक, रोजगार, अमन कुमार युवा पेशेवर, सामाजिक विकास, लोकेश रंजन प्रबंधक, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, शुभम कुमार झा प्रबंधक, सामुदायिक वित्त तथा सुनील कुमार चौधरी प्रबंधक, अधिप्राप्ति सहित बड़ी संख्या में जीविकाकर्मी उपस्थित रहे।
like (0)
ChikheangForum Veteran

Post a reply

loginto write comments
Chikheang

He hasn't introduced himself yet.

510K

Threads

0

Posts

1510K

Credits

Forum Veteran

Credits
154495

Get jili slot free 100 online Gambling and more profitable chanced casino at www.deltin51.com