टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत के लिए वो काल बनी है जिसने टीम इंडिया को कई गहरे जख्म दिए हैं। बात चाहे आईसीसी टूर्नामेंट्स की हो या फिर हाल के दौर में द्विपक्षीय सीरीज की। कीवी टीम भारत के लिए सिदर्द रही है। साल 2024 में इसी टीम ने भारत को टेस्ट सीरीज में उसके ही घर में 3-0 से हरा इतिहास रचा। ये न्यूजीलैंड की भारत में पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। अब वनडे में न्यूजीलैंड ने ये कहानी दोहराई और भारत को उसके ही घर में 2-1 से हरा दिया। इस हार की आग कुछ खिलाड़ियों के करियर तक पहुंचनी तय है।
वडोदरा में खेले गए पहले वनडे मैच में भारत ने जीत हासिल की थी। तब लगा था कि ये न्यूजीलैंड टीम भारत जीतने नहीं आई बल्कि खानापूर्ति करने आई है, लेकिन अगले दो मैचों में उसने जीत हासिल की और भारत को न भूलने वाला जख्म दे दिए। भारत की इस ऐतिहासिक हार के बाद कुछ खिलाड़ियों का वनडे टीम से बाहर जाना तय लग रहा है। आपको बताते हैं वो संभावित नाम जो वनडे टीम से बाहर जा सकते हैं।
इन खिलाड़ियों का टीम इंडिया से कटेगा पत्ता
रवींद्र जडेजा
इसमें सबसे पहला नाम दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का है। वनडे में जडेजा न अपनी गेंदबाजी और न ही बल्लेबाजी से टीम में योगदान दे पाए हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में न उनका बल्ला चला और न ही उनकी गेंदबाजी। तीन मैचों में जडेजा एक भी विकेट नहीं ले पाए। उनका बल्ला भी रन उगलने में विफल रहा। रविवार को खेले गए तीसरे और निर्णायक मैच में जब टीम मुश्किल में थी और उनसे विकेट पर टिकने की उम्मीद की गई थी तो वह अपने विकेट देकर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। बीते साल में जडेजा ने कुल 10 वनडे मैच खेले थे और 106 रन ही बनाए थे जबकि वह सिर्फ 10 विकेट लेने में सफल रहे थे।
नीतीश कुमार रेड्डी
नीतीश कुमार रेड्डी को वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में चुना गया था। जहां पिच तेज गेंदबाजों की मददगार होती हैं वहां रेड्डी को सुंदर के ऊपर तरजीह दी जाती है। रेड्डी ने शुरुआत में प्रतिभा तो दिखाई थी, लेकिन समय के साथ वह सफल होने से ज्यादा विफल रहे हैं। तीसरे वनडे में जरूर उन्होंने अर्धशतक जमाया, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके और अपना विकेट फेंककर चले गए। एक ऑलराउंडर के तौर पर हार्दिक पांड्या टीम में जो संतुलन लेकर आते हैं वो रेड्डी नहीं दे पा रहे हैं और उन्हें पांड्या के विकल्प के तौर पर ही तैयार किया जा रहा है।
प्रसिद्ध कृष्णा
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा एक और खिलाड़ी हैं जो टीम से बाहर जा सकते हैं। उनका प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। तीसरे मैच में उन्हें मौका नहीं मिला था क्योंकि शुरुआती दो मैचों में वह अच्छा खेल नहीं दिखा पाए थे। दो मैचों में उन्होंने सिर्फ तीन विकेट लिए थे। वह रन भी काफी लुटाते आ रहे हैं।
रोहित शर्मा
रोहित शर्मा की वनडे टीम में जगह पर पहले से ही संकट है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया गया है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं देख रहा है। इस सीरीज में रोहित का बल्ला शांत रहा। वह एक भी अर्धशतकीय पारी तक नहीं खेल सके। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया दौरे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में उन्होंने अच्छा किया था, लेकिन न्यूजीलैंड सीरीज की हार उनका पत्ता काट सकती है।
यह भी पढ़ें- Gautam Gambhir: घर पर एक और शर्मनाक हार… गौतम की कोचिंग में टीम इंडिया पर \“गंभीर\“ संकट; रिकॉर्ड्स देख पकड़ लेंगे माथा!
यह भी पढ़ें- IND vs NZ 3rd ODI: आउट ऑफ फॉर्म Rohit Sharma का कप्तान Shubman Gill ने किया बचाव, आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब |
|