LHC0088                                        • 2025-10-7 16:55:23                                                                                        •                views 788                    
                                                                    
  
                                
 
  
 
   जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे-18/ फोटो- Instagram  
 
  
 
  
 
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार की फिल्में जब भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करती हैं, तो उनकी उम्मीदों पर पानी फेरने के लिए कोई न कोई आ ही जाता है। हाउसफुल 5 के बाद अब उनकी कोर्टरूम ड्रामा फिल्म जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3 Movie) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें  
 
ऋषभ शेट्टी की फिल्म \“कांतारा चैप्टर 1\“ ने आते ही जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर कब्जा किया है, उससे वकील साहब की कमाई पर बहुत ही ज्यादा इम्पेक्ट पड़ा है। रविवार तक दमदार कमाई करने वाली जॉली एलएलबी 3 का सोमवार का कलेक्शन इतना ज्यादा गिर गया, जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। 18वें दिन फिल्म के हाथ कितनी कमाई लगी, नीचे देखें आंकड़े:   
 
  
जॉली एलएलबी 3 को सोमवार को हुआ भारी नुकसान  
 
बीते महीने 19 सितंबर को रिलीज हुई जॉली एलएलबी 3 की शुरुआत भले ही स्लो हुई थी, लेकिन मूवी ने धीरे-धीरे बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बना ली थी और बागी 4 जैसी बड़ी फिल्म को धूल चटा दी थी। हालांकि, अब 18वें दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर मूवी का बंटाधार हो गया है।   
 
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Collection Day 17: कांतारा और SSKTK के सामने वकीलों ने नहीं टेके घुटने! कमाई में आया बंपर उछाल  
 
  
 
    
 
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 17वें दिन रविवार को भारत में सिंगल डे पर तकरीबन 2.15 करोड़ कमाने वाली मूवी ने 18वें दिन यानी कि सोमवार को सिर्फ 60 लाख रुपए कमाए हैं। 18 दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर जॉली एलएलबी 3 ने गिवअप कर दिया है।   
 
  
| वर्ल्डवाइड  | 157.7 करोड़ रुपए |  | इंडिया नेट  | 108.65 करोड़ रुपए |  | इंडिया ग्रॉस  | 129.2 करोड़ रुपए |  | सिंगल डे  | 60 लाख |  | ओवरसीज  | 28.5 करोड़  |     
वर्ल्डवाइड कितना पहुंचा जॉली एलएलबी 3 का कलेक्शन?   
 
जॉली एलएलबी 3 के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो मूवी ने दुनियाभर में 18 दिनों में सिर्फ 157 करोड़ तक का ही बिजनेस किया है, जिसमें से फिल्म ने 120 करोड़ का बजट निकाला है। शुरुआत में बुलेट ट्रेन की रफ्तार से दौड़ने वाली इस मूवी ने ओवरसीज मार्केट में सिर्फ 28 करोड़ तक की ही कमाई की है।   
 
  
 
    
 
जॉली एलएलबी 3 न तो फ्लॉप लिस्ट में और न ही 2025 की हिट लिस्ट में शामिल हो पाई है। अक्षय कुमार-अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला स्टारर ये मूवी इस साल की एवरेज कमाई वाली फिल्मों से एक बन पाई है। अब देखना है कि कांतारा चैप्टर 1 की सुनामी को चीरते हुए जॉली एलएलबी 3 बॉक्स ऑफिस पर दोबारा खड़ी हो पाती है या नहीं।   
 
  
 
यह भी पढ़ें- Jolly LLB 3 Worldwide Collection: एक और नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ी जॉली एलएलबी 3, मंगलवार को झमाझम बरसे नोट |   
                
                                                    
                                                                
        
 
    
                                     
 
 
 |