cy520520 • 2025-12-17 20:07:13 • views 813
पुत्रवधू ने निकाल दिया था घर, कार्रवाई की मांग को लेकर पहुंचे थे एसएसपी कार्यालय. Concept
जागरण संवाददाता, रुद्रपुर। पुत्र की मौत के बाद पुत्रवधू ने सास और ससुर को घर से निकाल दिया। पीड़ित बुजुर्ग दंपती कार्रवाई को एसएसपी मणिकांत मिश्रा से मिले और आपबीती सुनाई। इस पर एसएसपी ने दंपती उन्हें आने जाने का एक हजार रुपये का किराए देते हुए कुंडा थानाध्यक्ष को मामले में कार्रवाई कर बुजुर्ग दंपती को घर वापस दिलाने के निर्देश दिए। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
बुधवार को ग्राम श्याम नगर कुंडा थाना क्षेत्र निवासी 75 वर्षीय राम किशोर अपनी 66 वर्षीय पत्नी ज्ञानवती के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और एसएसपी मणिकांत मिश्रा को शिकायती पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि उसके तीन पुत्र चंद्रपाल, विष्णु और मूलचंद है। बड़ा पुत्र चंद्रपाल अपने परिवार के साथ रुद्रपुर रहता है।
वर्ष, 2022 में उसने अपनी पुश्तैनी जमीन बेचकर मूलचंद को एक प्लाट खरीदकर परिवार के साथ रहने के लिए दे दिया। जबकि विष्णु को भी पुश्तैनी जमीन का हिस्सा दे दिया। जबकि अन्य हिस्से में वह पत्नी ज्ञानवती के साथ रहने लगा। 11 नवंबर 2024 को मूलचंद की बीमारी के कारण मृत्यु हो गई थी। पुत्र के मौत के बाद मूलचंद की पत्नी उनके घर में रहने लगी। इस बीच बिजली का बिल जमा न कर पाने के कारण कनेक्शन कट गया।
13 दिसंबर की शाम उसकी पुत्रवधू छत पर चढ़कर कटिया डालकर बिजली चोरी करने लगे। उसने विरोध किया तो वह गालीगलौज करने लगे। साथ ही रसोई में खाना बना रही उसकी पत्नी ज्ञानवती की पिटाई कर जलाने का प्रयास किया। इसकी शिकायत पुलिस से की तो पुलिस कर्मियों ने उन्हें ही डांट डपटकर भगा दिया। इससे उसकी पुत्रवधू की हिम्मत बढ़ गई।
आरोप है कि इसके बाद पुत्रवधू ने उनका सारा सामान घर से बाहर फेंकते हुए उन्हें घर से निकाल दिया। तब से गांव के ही एक व्यक्ति के घर में रह रहे है। पीड़ित दंपती ने एसएसपी से कार्रवाई की मांग की। जिस पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने थानाध्यक्ष को तत्काल कार्रवाई कर बुजुर्ग दंपती को घर वापस दिलाने के निर्देश दिए। जब वह वापस जाने लगे तो एसएसपी ने आने जाने का एक हजार रुपये का किराया भी दिया।
यह भी पढ़ें- फर्जी फर्म के जरिए गाजियाबाद से खरीदा 50 लाख का कोडीन सीरप, रामपुर-रुद्रपुर में बेचा
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: रुद्रपुर में जहरीली गैस से लोगों की आंखों में जलन, सांस लेने में हुई दिक्कत |
|