अबरार अहमद ने भारतीय खिलाड़ी को मुक्का मारने की जताई इच्छा
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। अपने बेतुके सेलिब्रेशन से हमेशा ही दूसरी टीम के हाथों शिकार होने वाले और सोशल मीडिया पर ट्रोल होने वाले पाकिस्तान के स्पिनर अबरार अहमद ने भारत से फिर पंगा लिया है। एशिया कप में अपने हर पैंतरे को फेल पाने वाले अबरार अब जुबान से भारतीय खिलाड़ियों पर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने एक भारतीय को मुक्के मारने की बात कही है। विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
पाकिस्तान को एशिया कप-2025 में तीन मौकों पर भारत के हाथों मुंह की खानी पड़ी थी। फाइनल में पाकिस्तान जीतता दिख रहा था, लेकिन फिर तिलक वर्मा और शिवम दुबे की पारी ने पाकिस्तान के मुंह से जीत छीन ली थी। अबरार इन मैचों में टीम का हिस्सा थे और जमकर कुटे थे।
आता है गुस्सा
अबरार हाल ही में पाकिस्तान के एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू दे रहे थे। तभी उनसे सवाल पूछा गया कि वो एक कौनसा क्रिकेटर है जो आपके सामने हो और आप उससे बॉक्सिंग करना चाहें, जिसपर बड़ा गुस्सा आता है? इसके जवाब में अबरार ने कहा, “मैं चाहता हूं कि मैं बॉक्सिंग करूं और शिखर धवन सामने खड़ा हो।“
इसके बाद शो की एंकर ने कहा, “ओह हो जी। शिखर धवन क्या आप तैयार हैं?
धवन ने बोला था हमला
धवन ने साल 2025 में अपने बयानों से कई बार पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया था। इंग्लैंड में खेली गई वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में इंडिया चैंपियंस की तरफ से खेलने वाले धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से मना कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी थी। इसके बाद शाहिद अफरीदी भी काफी गुस्सा हो गए थे क्योंकि फिर पूरी टीम ने ये मैच खेलने से मना कर दिया था।
यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W: कोलंबो में मच्छरों के आतंक से रोकना पड़ा मैच, खिलाड़ियों का खेलना हुआ मुश्किल
यह भी पढ़ें- IND W vs PAK W: टॉस के समय हुई बेइमानी, भारत के साथ धोखा कर पाकिस्तान को किया गया फेवर |